नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

8 करोड़ का मास्टरस्ट्रोक, LSG ने झपट लिया ये धाकड़ गेंदबाज

IPL auction 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम को और मजबूत किया, जानें कौन-कौन से खिलाड़ी हुए शामिल और कितने में बिके
05:46 PM Nov 25, 2024 IST | Vyom Tiwari

ipl auction day 2: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन अपनी टीम को और मजबूत बनाया है। टीम ने भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप को 8 करोड़ रुपये में खरीदा है। जानते हैं कि LSG की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हुए हैं और उनका पूरा स्क्वाड कैसा दिख रहा है।

8 करोड़ में बिके आकाश दीप 

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था। दूसरे दिन टीम ने भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप को 8 करोड़ रुपये में खरीदा। आकाश दीप एक युवा और प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सीजन में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

LSG ने पहले दिन सबसे बड़ी खरीदारी करते हुए ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके अलावा डेविड मिलर (7.5 करोड़), मिचेल मार्श (3.4 करोड़), एडेन मार्करम (2 करोड़), आवेश खान (9.75 करोड़), अब्दुल समद (4.2 करोड़) और अर्यन जुयाल (30 लाख) को भी टीम में शामिल किया गया।

LSG का मजबूत स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने स्क्वाड को बेहद संतुलित रखा है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। एक नजर डालते हैं LSG के पूरे स्क्वाड पर:

-बल्लेबाज: ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, अयुष बदोनी

-ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, अब्दुल समद

-गेंदबाज: आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान

-विकेटकीपर: ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, अर्यन जुयाल

इस स्क्वाड में ऋषभ पंत की मौजूदगी टीम के लिए सबसे बड़ा बूस्ट है। पंत लंबे समय से चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर रहे हैं।

LSG के मालिक के बेटे शशांक ने कहा, "हमने जो योजना बनाई थी, वह काफी हद तक सफल रही। ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदना हमारी रणनीति का हिस्सा था। हम एक ऐसी टीम बनाना चाहते थे जो हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सके।"

 

 

Tags :
bhuvicsk ipl auction 2025ipl 2025 mega auction players listipl 2025 scheduleipl 2025 team players listipl auction 2025 csk players listipl auction 2025 day 2 players listipl auction 2025 players list rcbipl auction day 2ipl auction locationipl auction placeipl auction venueIPL live auction 2025jiocinema ipl auction livelive IPL auction 2025LSGटीमmumbai indians auctionrcb buys in auction 2025rcb team 2025 players list with pricetoday ipl auction sold listunsold players in ipl 2025where is ipl auction happening

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article