• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Maharashtra: शरद पवार का पीएम मोदी पर हमला, मुसलमानों को आरक्षण देने की मांग

Maharashtra: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। पवार ने दावा किया कि देश के अल्पसंख्यकों ने पीएम मोदी को 400 सीटों से दूर रखा और देश की सत्ता को एक...
featured-img

Maharashtra: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। पवार ने दावा किया कि देश के अल्पसंख्यकों ने पीएम मोदी को 400 सीटों से दूर रखा और देश की सत्ता को एक ही हाथ में नहीं आने दिया। पवार ने स्पष्ट किया कि 400 पार का उद्देश्य देश की पूरी शक्ति को एक व्यक्ति के हाथ में सौंपना था, लेकिन अल्पसंख्यकों ने ऐसा नहीं होने दिया।

मुसलमानों को मिलना चाहिए आरक्षण

पवार ने मुसलमानों को पूरी तरह से आरक्षण देने की बात की और आगामी चुनावों में उनके लिए अवसर सुनिश्चित करने की बात की। उन्होंने अल्पसंख्यक विभाग की बैठक में कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर निर्णय लेने का अधिकार केवल अल्पसंख्यकों का है और इसे खत्म करने की साजिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: West Bengal: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की अटकलें तेज, ममता बनर्जी की कुर्सी पर संकट?

पवार ने आगे कहा  देश की सत्ता से 2 सीट कम भी मिलने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन देश की सत्ता से भाजपा का हक छीनना जरूरी है। पवार ने कहा कि पिछले दस साल से देश की सत्ता गलत हाथों में है।

देश के लिए सही माहौल बनाए रखने की जरूरत

शरद पवार ने कहा कि यह देश सभी का है और इसके माहौल को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने 400 पार का नारा दिया था, जिसका अर्थ था कि देश की पूरी सत्ता एक ही व्यक्ति के हाथ में हो। पवार ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि 400 पार का नारा देश के भाईचारे और शांति के लिए हानिकारक हो सकता था, मुझे खुशी है कि इसमें बदलाव आ गया।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू- 'बस अब बहुत हो गया, मैं निराश और भयभीत हूं'

नई संसद पर सवाल उठाए

पवार ने संसद भवन के उद्घाटन पर सवाल उठाया, जिसमें सांसदों को आमंत्रित नहीं किया गया और कुछ ऐसे लोगों को बुलाया गया जिनका संसद से कोई लेना देना ही नहीं था। उन्होंने नई संसद, अयोध्या मंदिर में पानी का रिसाव और सिंधुदुर्ग की प्रतिमा गिरने जैसे मुद्दों पर भी संदेह जताया कि इन घटनाओं में भ्रष्टाचार हो सकता है। पवार ने मांग की कि रामीगिरी महाराज को किसने महाराज बनाया, इसकी जांच होनी चाहिए और उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज