नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Taarak Mehta Actor Missing: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता गुरुचरण सिंह 4 दिनों से हैं लापता, केस दर्ज

Taarak Mehta Actor Missing: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता गुरुचरण सिंह, जिन्होंने बेहद लोकप्रिय टीवी धारावाहिक में रोशन सिंह सोढ़ी (Taarak Mehta Actor Missing) की भूमिका निभाई थी, चार दिनों से अधिक समय से लापता हैं। एक्टर के...
10:39 AM Apr 27, 2024 IST | Preeti Mishra
Taarak Mehta Actor Missing (Image Credit: Social Media)

Taarak Mehta Actor Missing: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता गुरुचरण सिंह, जिन्होंने बेहद लोकप्रिय टीवी धारावाहिक में रोशन सिंह सोढ़ी (Taarak Mehta Actor Missing) की भूमिका निभाई थी, चार दिनों से अधिक समय से लापता हैं। एक्टर के पिता ने अब दिल्ली पुलिस में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा (Taarak Mehta Actor Missing) 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए निकला था। उन्होंने कहा कि उनका बेटा कभी मुंबई नहीं पहुंचा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुचरण को 22 अप्रैल को मुंबई उतरना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। उनके पिता हरजीत सिंह ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

क्या लिखा है पिता ने कम्प्लेन में

सोढ़ी के पिता (Taarak Mehta Actor Missing) ने अपने शिकायत में लिखा है कि, ''“मेरा बेटा गुरुचरण सिंह, उम्र: 50 साल, 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मुंबई जाने के लिए निकला था। वह फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गया था. वह न तो मुंबई पहुंचे और न ही घर लौटे हैं और उनका फोन भी नहीं मिल रहा है. वह मानसिक रूप से स्थिर है और हम उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन अब वह लापता है।''

क्या कहा दोस्त ने

सोढ़ी (Taarak Mehta Actor Missing) की एक करीबी दोस्त सोनी के हवाले से पिंकविला ने बताया कि अभिनेता कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और उनका कुछ टेस्ट भी करवाया गया था। सोनी ने बताया पिंकविला को बताया कि दिल्ली रवाना होने से पहले सिंह का ब्लड प्रेशर हाई था और वह ज्यादा नहीं खा रहे थे।

कुछ ही दिन पहले छोड़ा था शो

बेहद लोकप्रिय धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले गुरुचरण सिंह ने अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण शो छोड़ दिया। शो छोड़ने वाले अन्य अभिनेताओं की तरह, उन्हें भी ठीक टाइम पर पेमेंट नहीं मिला था। अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री द्वारा शो के निर्माता असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद तारक मेहता विवादों में घिर गया था। इस विवाद से पहले तक गुरुचरण का बकाया तय नहीं हुआ था।

यह भी पढ़े: Curd Precaution: सावधान ! दही का रात में सेवन कर सकता है आपकी उम्र कम , जानिये खाने का सही समय

Tags :
Actor missingentertainment newsEntertainment news in hindiGurucharan Singhlatest entertainment newsOTT India Entertainment NewsTaarak Mehta Actor MissingTaarak Mehta Ka Ooltah ChashmahTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actor missing

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article