नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Neemuch News: ब्राह्मणी नदी में मानव कंकाल मिलने से सनसनी, पास ही महिलाओं और बच्चों के कपड़े बरामद

Neemuch News: नीमच सिंगोली रोड पर ब्राह्मणी नदी की पुलिया के पास रात 10 बजे के प्लास्टिक बैग में तीन मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। उन कंकाल के पास ही महिला, पुरुष और बच्चें के कपड़े भी पड़े...
03:57 PM May 04, 2024 IST | Prashant Dixit

Neemuch News: नीमच सिंगोली रोड पर ब्राह्मणी नदी की पुलिया के पास रात 10 बजे के प्लास्टिक बैग में तीन मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। उन कंकाल के पास ही महिला, पुरुष और बच्चें के कपड़े भी पड़े थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। तो वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी में प्लास्टिक बैग पिछले कई दिनों से पड़ा था।

ब्राह्मणी नदी का पूरा मामला

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार के ब्राह्मणी नदी की पुलिया के पास पिछले चार पाँच दिनों से प्लास्टिक का बैग पड़ा था। शुक्रवार रात के 10 बजे करीब शाम कुत्तों ने बैग को फाड़ दिया था। जिसमें से कपड़ों में लिपटें तीन मानव कंकाल बाहर आ गए। वहां से निकलने वाले किसी व्यक्ति (Neemuch News) की नजर पड़ी। उसने अन्य लोगों को बताया।

यह भी पढ़े: निशुल्क तैराकी प्रशिक्षण 44 साल पहले शुरू किया, अब शौक बना जुनून

पुलिस मामले की जांच कर रही

जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। जिस सूचना पर सिंगोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनो कंकाल और कपड़ों को कब्जे में लेकर थाने पहुंची। जहां कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए कंकालों को भेज दिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिक की आशंका अनुसार मामला हत्या का लग रहा है।

यह भी पढ़े: सलमान के घर फ़ाइरिंग करने वालों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले शख्स ने की आत्महत्या…

Tags :
Brahmani RiverBrahmani river in Neemuchmadhya pradeshNeemuchSkeleton Recovered in Brahmini RiverSkeleton recovered in Neemuchनीमचनीमच में ब्राह्मणी नदीब्राह्मणी नदीब्राह्मणी नदी में कंकाल बरामदमध्य प्रदेश

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article