नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Muslims adopted Sanatana religioning Indore: हैदर बने हरी तो गफ्फार बने गोविंद, रीति रिवाज से MP में 7 मुस्लिमों ने अपनाया सनातन धर्म

इंदौर। लोकसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच इंदौर और इंदौर के आसपास के जिलों में कई परिवारों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि...
07:12 PM Apr 27, 2024 IST | Sandeep

इंदौर। लोकसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच इंदौर और इंदौर के आसपास के जिलों में कई परिवारों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि उनसे प्रेरणा पाकर ही उन्होंने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया। इस दौरान करीब 7 लोगों ने विधिवत हवन-पूजन किया और सनातन धर्म अपना लिया।

जनपद में आज 7 की संख्या में मुस्लिम धर्म के युवक, युवती और महिलाओं ने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। हिंदू रीति रिवाज के तहत पहले उनका शुद्धिकरण करवाया गया। उसके बाद उनसे हवन पूजन करवाया गया जिसके बाद वह विधिवत सनातनी बन गए। जिन लोगों ने सनातन धर्म अपनाया, उनका कहना था कि वह काफी दिनों से सनातन धर्म से प्रभावित थे। कहा कि सनातन धर्म में एकता का पाठ सिखाया जाता है और इस धर्म में संस्कार श्रेष्ठ हैं। इसे देखते हुए ही उन्होंने सनातन धर्म अपनाया है।

यह भी पढ़े: सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देश-विदेश में सामूहिक उपवास

हैदर से बने हरी

इंदौर के हैदर शेख जो खजराना क्षेत्र के हैं, ने भी सनातन धर्म अपनाया। अब वह हैदर से हरी बन गए हैं। उनका कहना है कि आज मन से ऐसा लग रहा है कि वह नया जन्म ले चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि काफी सालों बाद आपको इस तरह की अनुभूति क्यों हुई, इस पर उनका कहना था कि वह काफी दिनों से इस विषय में सोच रहे थे।

जब उन्होंने परिजनों को बताया तो उन्होंने किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं की। कुछ लोगों ने उनका सहयोग किया और आज वह इस धर्म में आ गए हैं। बता दें कि आज इंदौर में परवीन बी जो कि मंदसौर की रहने वालीं हैं, वह पल्लवी बन गईं तो वहीं इरफान ने हिंदू धर्म अपनाकर ईश्वर नाम धारण कर लिया। वहीं, गफ्फार गोविंद बन गए तो तमन्ना तनु हो गईं।

प्रधानमंत्री से हुए प्रभावित

गफ्फार जो अब गोविंद बन गए हैं, ने बताया कि वह मूल रूप से मंदसौर के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह देश में काम कर रहे हैं, उसे देखते हुए ही उन्हें मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की प्रेरणा मिली। प्रारंभिक तौर पर सात लोगों ने शनिवार को मुस्लिम धर्म को छोड़ सनातन धर्म अपनाया है। वहीं, हिंदू संगठनों का दावा है कि कई और लोग मुस्लिम धर्म को छोड़कर सनातन में आना चाहते हैं।

 

Tags :
7 MUSLIM ACCEPTED HINDU RELIGIONIndore 7 Left Muslim ReligionINDORE RELIGIOUS CONVERSIONlatest Indore newslatest news in IndoreMuslim Adopted Hinduismइंदौर में 7 ने अपनाया हिंदू धर्म

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article