नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Jammu Kashmir Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में 3 आतंकी ढेर, राजौरी में सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। बता दें कि तीन में से दो आतंकी माछिया और एक तंगधार में मारा गया। हालांकि अभी तक मारे गए आतंकियों के शव...
01:30 PM Aug 29, 2024 IST | Shiwani Singh

Jammu Kashmir Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। बता दें कि तीन में से दो आतंकी माछिया और एक तंगधार में मारा गया। हालांकि अभी तक मारे गए आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं।

सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम 

सेना ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम किया। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर 28-29 अगस्त की रात को कुपवाड़ा के माछिल इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। उन्हें इस इलाके में घुसपैठ के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।

सेना ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया और संदिग्धों पर गोलीबारी की।जिससे माछिल इलाके में दो और तंगधार इलाके में एक आतंकवादी को मार गिराया गया।

राजौरी में सर्च ऑपरेशन जारी!

इस बीच, राजौरी जिले में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई। जिसके बाद यहां घेराबंदी और खोज अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। राजौरी में मुठभेड़ बुधवार रात देर से शुरू हुई और जारी है।अतिरिक्त बलों को ऑपरेशन को समर्थन देने और क्षेत्र की सुरक्षा बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों के बाद बुधवार रात 9:30 बजे राजौरी जिले के गांव खेरी मोहरा लठी और डंथल के सामान्य क्षेत्र में एक सर्च अभियान शुरू किया।' प्रवक्ता ने कहा कि खोज अभियान के दौरान लगभग 11:45 बजे बजे आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ। जिसके बाद खेरी मोहरा क्षेत्र के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।

पुंछ में मिला चीन में बना ग्रेनेड

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सिंधरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली। मुठभेड़ के बाद सेना को चीन में बने 6 ग्रेनेड मिले। फिलहाल सेना इन्हें अपने कब्जे में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Badlapur Kids Sexual Assault: स्कूल के कूछ हिस्सों में चल रहे थे CCTV कैमरे, फूटेज में आते-जाते दिखा संदिग्ध!

Tags :
Armyindian armyjammu and kashmir ecounter kupwaraJammu and Kashmir EncounterJammu Kashmirkupwara ecounterMachil एनकाउंटरrajouri ecountersearch operationsecurity forcesTangdharterroristsकुपवाड़ा एनकाउंटरकुपवाड़ा तीन आतंकी मारे गएतंगधारमाछिल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article