नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Indore Crime News: इंदौर में धर्म परिवर्तन करने वाले युवक के घर तोड़फोड़, पुलिस ने शुरू की जांच

Indore Crime News: इंदौर। जिले में हैदर से हरिनारायण बनने वाले व्यक्ति के घर शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया। इस मामले में इंदौर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी...
10:57 PM May 03, 2024 IST | Sandeep

Indore Crime News: इंदौर। जिले में हैदर से हरिनारायण बनने वाले व्यक्ति के घर शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया। इस मामले में इंदौर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सात लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया था। इनमें एक व्यक्ति खजराना थाना क्षेत्र का रहने वाला था। जब वह धर्म परिवर्तन कर अपने घर पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसके घर तोड़फोड़ कर दी। फिलहाल मामले की शिकायत पीड़ित ने खजराना पुलिस से की है।

बता दें कि खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक विशेष संप्रदाय के लोगों को हिंदू धर्म ग्रहण कराया था। इसी कड़ी में खजराना क्षेत्र के हैदर शेख ने भी हिंदू धर्म अपनाया था। हिंदू धर्म अपनाने के बाद जब वह खजराना क्षेत्र स्थित अपने घर पहुंचे तो उनके घर पर बड़ी संख्या में एक विशेष संप्रदाय के लोग पहुंचे और जमकर उसे भला बुरा कहने लगे।

घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। गनीमत रही कि इस दौरान हैदर उर्फ हरी वहां से अपनी जान बचाकर अपने परिचितों के वहां पर पहुंचा। पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर को पूरे मामले में शिकायती आवेदन दिया है शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश मैं जुटी हुई है।

वहीं, हिंदू संगठनों का कहना है कि जिन भी अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। बता दें कि इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सात मुस्लिम लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया था। वहीं, सात लोगों में से एक व्यक्ति खजराना थाना क्षेत्र का रहने वाला था। जब वह धर्म परिवर्तन कर अपने घर पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसके घर में तोड़फोड़ कर दी। फिलहाल उसे पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने खजराना पुलिस को की है।

यह भी पढ़ें: Shyam Rangeela to contest against Modi : पीएम मोदी की वाराणसी सीट से ही क्यों चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला, बताई वजह !

यह भी पढ़ें: BOYFRIEND GIRLFRIEND FIGHT : खून से सनी रीवा में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे पर किया घातक वार, खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल

Tags :
Indore Crime newsINDORE RELIGIOUS CONVERSIONlatest news in Hindi in Indorelatest news in Indore

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article