• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hanuman Jayanti SPL इंदौर के सांवेर स्थित उल्टे हनुमान मंदिर की महिमा अपरंपार, यहां पूरी होती है हर मनोकामना

Hanuman Jayanti SPL इंदौर। देशभर में बजरंग बली वीर हनुमान की सबसे ज्यादा पूजा की जाती है। इसीलिए राम भक्त हनुमान का मंदिर भी हर गांव , हर शहर में देखने को मिल जाएगा। देश में कई हनुमान मंदिर हैं...
featured-img

Hanuman Jayanti SPL इंदौर। देशभर में बजरंग बली वीर हनुमान की सबसे ज्यादा पूजा की जाती है। इसीलिए राम भक्त हनुमान का मंदिर भी हर गांव , हर शहर में देखने को मिल जाएगा। देश में कई हनुमान मंदिर हैं जो काफी चर्चित और प्रसिद्ध हैं। इन्हीं में से एक मंदिर है इंदौर के नजदीक सांवेर का हनुमान मंदिर। यह मंदिर उल्टे हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। उल्टे हनुमान जी की दूर-दूर तक ख्याति है । यहां दूर-दूर से हनुमान भक्त दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। मान्यता है कि भक्तों की जो भी मनोकामना होती है उसे उल्टे हनुमान जी जरूर पूरी करते हैं। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पिता के साथ इस मंदिर में अर्जी लगा चुके हैं । इसके अलावा देश के कई दिग्गज राजनेता और समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग यहां हाजिरी लगाने आते हैं।

धार्मिक पुस्तकों में भी है मंदिर का उल्लेख

मध्य प्रदेश के इंदौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर मौजूद है सांवेर में उल्टे हनुमान जी का मंदिर। यह मंदिर देश ही नहीं पूरे विश्व में विख्यात है। जहां – जहां भी सनातनी रहते हैं वहां-वहां तक इस मंदिर की ख्याति पहुंची है। उल्टे हनुमान की ख्याति को सुनकर दुनियाभर से लोग यहा दर्शन-पूजन को आते हैं। उल्टे हनुमान का वर्णन कई धार्मिक पुस्तकों में भी मौजूद है । उल्टे हनुमान को लेकर एक कथा प्रचलित है कि जब रावण के भाई अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण का अपहरण कर लिया था तो उस समय अहिरावण ने राम- लक्ष्मण को पाताल लोक में ले जाकर छिपा दिया था। मान्यता है कि उस जगह की तलाश में जब हनुमान जी निकले तो इंदौर के सांवेर के इसी स्थान से हनुमान जी पाताल लोक को गए थे। कहा जाता है कि तभी से यहां पर हनुमान की उल्टी मूर्ति मौजूद है । मान्यता है कि बजरंग बली का यहां इस कदर प्रताप है कि जो भी सच्चे मन से यहां अपनी मानोकामना रखता है औऱ भगवान से अर्जी लगाता है तो उसकी जरूर सुनी जाती है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज और बिहार समेत इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी

भगवान बजरंग बली का विशेष श्रृंगार

कहा जाता है कि इंदौर के सांवेर में उल्टे हनुमान जी को प्रसाद के रूप में चना और चिरौंजी के साथ पेड़े भी चढ़ाए जाते हैं। हर मंगलवार और शनिवार को यहां विशेष आरती के साथ ही हनुमान जी का विशेष श्रृंगार भी किया जाता है । भगवान हनुमान की आरती और श्रृंगार देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं।

आरती और श्रृंगार का होता है सीधा प्रसारण

इंदौर के सांवेर वाले उल्टे हनुमान जी की ख्याति इतनी है कि दुनियाभर में लोग भगवान का दर्शन करने के लिए ऑन लाइन जुड़ जाते हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया है कि भगवान के श्रृंगार और आरती का सीधा प्रसारण किया जाता है। कोई भी भक्त आन लाइन जुड़कर उल्टे हनुमान जा की दर्शन कर सकता है।

इंदौर राजघराने ने कराया था निर्माण

मंदिर के मुख्य पुजारी नवीन व्यास के अनुसार सैंकड़ों साल प्राचीन इस मंदिर का समय-समय पर अलग-अलग लोगों ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है। कहा जाता है कि इंदौर के होल्कर राजघराने के द्वारा सबसे पहले मंदिर का निर्माण करवाया गया था उसके बाद समय समय पर राज्य सरकार ने भी यहां पर कुछ काम करवाया है । फिलहाल यहां पर जो भी भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं वे भी दानपेटी में गुप्त दान करते हैं।

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर संकटमोचन को कैसे करें प्रसन्न, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज