नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Cricket New Rules: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने जारी किया बड़ा नियम, जानिए क्या है top clock नियम

Cricket New Rules: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जून महीने (Cricket New Rules) से शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी...
08:15 PM Mar 15, 2024 IST | Juhi Jha

Cricket New Rules: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जून महीने (Cricket New Rules) से शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। फिर आईसीसी ने इस बड़े टूर्नामेंट को और रोमांचक बनाने के लिए नए नियम लागू कर दिए है। इस नियम से बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी फायदा हो सकता है। बता दें कि CC वनडे और टी20 इंटरनेशनल में स्टॉप क्लॉक नियम को स्थायी करने जा रहा है। इस नियम के लागू होने के बाद फील्डिंग टीम को गेंदबाज बदलने के लिए 60 सेकेंड का समय दिया जाएगा।

स्टॉप वॉच रूल:-

कई बार आपने देखा होगा क्रिकेट के मैदान पर फील्डिंग टीम को कभी-कभी ओवरों के बीच गेंदबाज बदलने में ज्यादा समय लग जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए ICC वनडे और टी20 इंटरनेशनल में स्टॉप क्लॉक नियम को स्थायी करने जा रहा है। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जो नया नियम लागू किया है, उसे स्टॉप क्लॉक नियम कहा जाता है। इस नए नियम के तहत मैच निश्चित समय पर ही खत्म होगा।

इस नियम के अनुसार गेंदबाजी करने वाली टीम को हर ओवर के बाद अगला ओवर फेंकने के बीच 1 मिनट का समय मिलेगा। आसान भाषा में कहे तो फील्डिंग टीम को एक ओवर पूरा होने के 1 मिनट के अंदर दूसरा ओवर शुरू करना होता है। हर ओवर के बाद स्क्रीन पर 1 मिनट की स्टॉप क्लॉक शुरू हो जाएगी। अगर मैंदान में टीम गेंदबाज को बदलने में 60 सेकंड से अधिक समय लेती है तो उसे दंड दिया जाएगा। यह नया नियम अगले टी20 वर्ल्ड कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह से लागू हो जाएगा।

कुछ ऐसा होगा नया नियम:-

स्टॉप क्लॉक नियम के अनुसार अगर फील्डिंग टीम कोई गलती करती है तो मैदान में मौजूद अंपायर उस टीम को दो बार चेतावनी दे सकता है। लेकिन इसके बाद फील्डिंग टीम तीसरी गलती करती है तो गेंदबाजी टीम पर 5 रन का पेनाल्टी लगाई जाएगी। इसके बाद हर ओवर खत्म होने के बाद मैदान पर लगी टीवी स्क्रीन पर 60 सेकेंड का टाइमर शुरू हो जाएगा। इसका टाइमर थर्ड अंपायर कंट्रोल रूम से शुरू होगा। लेकिन चोट की वजह से या फिर डीआरएस की वजह से मैच रुकता है तो वहां पर यह नियम लागू नहीं किया जाएगा।

यह भी देखें:- Supreme Court का चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक से इंकार, लेकिन सुनवाई को तैयार, 21 मार्च की दी तारीख

Tags :
CricketCricket New RulesICCICC to make Clock rules permanent in ODI and T20know what is the stop clock ruleStop Clock RuleT20 world cupT20 World Cup 2024top clockस्टॉप क्लॉक नियम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article