नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Dudu Bribe Case: दूदू में 25 लाख घूस मांगने का मामला, कलेक्टर और पटवारी के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई

Dudu Bribe Case: जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। यह मामला दूदू जिला कलेक्टर हनुमानमल ढाका व पटवारी हंसराज के खिलाफ सामने आया है। इस मामले में जमीन के कन्वर्जन केस से जुड़े दूदू कलेक्टर और पटवारी...
12:40 PM Apr 27, 2024 IST | Prashant Dixit

Dudu Bribe Case: जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। यह मामला दूदू जिला कलेक्टर हनुमानमल ढाका व पटवारी हंसराज के खिलाफ सामने आया है। इस मामले में जमीन के कन्वर्जन केस से जुड़े दूदू कलेक्टर और पटवारी पर 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। इस मामले का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर कलेक्टर और पटवारी के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है।

डाक बंगले पर सर्च ऑपरेशन

शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Dudu Bribe Case) ने दूदू कलेक्टर के निवास स्थान डाक बंगले और दूदू तहसील कार्यालय में तलाशी सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस पर डीआईजी डॉ रवि ने बताया की ACB में परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी फर्म के नाम पर 240 बीघा जमीन है। जिसमें खसरे तालाब, पाल में होने के कारण कन्वर्जन को लेकर कलेक्टर के पास शिकायत की थी।

यह भी पढ़े: मणिपुर में देर रात CRPF बटालियन पर घात लगाकर हमला, दो जवान शहीद

रिकॉर्डिंग वार्ता में आई सामने

जिस पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में दूदू कलेक्टर और पटवारी (Dudu Bribe Case) ने रिश्वत की डिमांड की थी। वहीं 25 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड करते हुए 21 लाख रुपए लेना तय था। जब परिवार द्वारा 21 लाख रुपए ज्यादा होना बताने पर 15 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। जिसमें 7.5 लाख कलेक्टर द्वारा अपने डाक बंगले पर मंगवाया जाना रिकॉर्डिंग वार्ता में स्पष्ट हुआ है।

यह भी पढ़े: भाजपा के पन्ना प्रमुखों के लिए बड़ा ऑफर, गोपाल भार्गव बोले- शत प्रतिशत मतदान कराने वाले को...

हंसराज द्वारा हुई रिश्वत की मांग

एसीबी प्रारंभिक जांच में दूदू कलेक्टर हनुमानमल ढाका और दूदू हल्का पटवारी हंसराज द्वारा रिश्वत की मांग करने का सत्यापन हुआ है। जिस पर कलेक्टर, पटवारी के खिलाफ पीसी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक की गई है। सर्च ऑपरेश में क्या मिला है। इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस मामले में चलाए गए सर्च ऑपरेशन से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।

Tags :
ACB ActionACB Action Against CollectorCorruption in RajasthanDudu BribeDudu Bribe CaseDudu Collector Bribe Caseएसीबी कार्रवाईकलेक्टर के खिलाफ एसीबी कार्रवाईडूडू रिश्वतडूडू रिश्वत मामलादूदू कलेक्टर रिश्वत मामलाराजस्थान में भ्रष्टाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article