• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

प्रतीमा गिरना शिवाजी का अपमान, जानें मूर्ति गिरने के मामले पर क्या बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Shivaji Statue Collapes: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा शिवाजी महाराजा की प्रतीमा गिरना उनका अपना...
featured-img

Rahul Gandhi on Shivaji Statue Collapes: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा शिवाजी महाराजा की प्रतीमा गिरना उनका अपना है।

राहुल गांधी ने बोला पीएम मोदी पर हमला

महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मूर्ति के निर्माण का ठेका एक RSS कार्यकर्ता को दिया गया था। प्रधानमंत्री द्वारा माफी मांगने पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जो गलती करता है, वही माफी मांगता है। अगर आपने कुछ गलत नहीं किया, तो माफी क्यों मांगेंगे?'

बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत महाराष्ट्र में एक संवेदनशील मुद्दा है। प्रतिमा गिरने की घटना ने सत्तारूढ़ महायुति सरकार को शर्मिंदा कर दिया है, क्योंकि यह मूर्ति प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केवल नौ महीने पहले अनावरण की गई थी।

'पीए मोदी के माफी मांगने की क्या थी वजह'

राहुल गांधी ने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री ने शायद इसलिए माफी मांगी, क्योंकि उन्हें यह अहसास हो गया कि 35 फुट की इस मूर्ति के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ था।

उन्होंने कहा, 'मैं समझना चाहता हूं कि उन्होंने माफी क्यों मांगी। सबसे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने मूर्ति बनाने का ठेका RSS के एक कार्यकर्ता को दिया था। शायद उन्हें लगा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था।'

ठेकेदार और संरचनात्मक सलाहकार गिरफ्तार

बता दें कि ठेकेदार जयदीप आपटे और संरचनात्मक सलाहकार चेतन पाटिल को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि आपटे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे का दोस्त था।

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'दूसरा कारण भ्रष्टाचार हो सकता है। प्रधानमंत्री ने सोचा होगा कि ठेकेदार ने धोखाधड़ी की और महाराष्ट्र के लोगों का पैसा लूट लिया। और तीसरा कारण यह हो सकता है कि आपने (प्रधानमंत्री) शिवाजी महाराज की विरासत को सम्मानित करने के लिए मूर्ति बनाई, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं कर पाए कि वह मजबूती से खड़ी रहे।'

दिवंगत पार्टी नेता की प्रतिमा का अनावरण

बता दें कि राहुल गांधी महाराष्ट्र में दिवंगत पार्टी नेता पतंगराव कदम की प्रतिमा के अनावरण के लिए आए थे। इस दौरान राहुल गांघी ने कहा, 'मैं आपको गारंटी देता हूं कि यहां स्थापित कदम जी की प्रतिमा 50-70 साल बाद भी खड़ी रहेगी।'

'पीएम को महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगना चाहिए'

लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने आगे मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी को न केवल शिवाजी महाराज से, बल्कि महाराष्ट्र की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि पिछले सप्ताह पीएम मोदी ने पालघर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतीमा टूटने की घटना पर हाथ जोड़कर माफी मांगी थे।

ये भी पढ़ेंः शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर PM मोदी ने मांगी माफी, कहा- 'वे हमारे आराध्य हैं'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज