नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

CM योगी के कठमुल्ला बयान पर सियासी घमासान, अखिलेश ने किया पलटवार

यूपी विधानसभा में सीएम योगी के ‘कठमुल्ला’ बयान से विवाद गरमाया। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की शिक्षा नीति पर उठाए सवाल।
10:25 AM Feb 19, 2025 IST | Rohit Agrawal

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बता दें कि CM योगी ने यूपी विधानसभा में बीते दिन सपा पर हमला बोलते हुए एक बयान में ‘कठमुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल किया था। अब उनके इस बयान पर सियासी बबाल खड़ा हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए भाजपा सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल उठाए हैं।

‘हमने शिक्षा रोकी नहीं, बल्कि लैपटॉप बांटे’: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने योगी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में कभी बाधा नहीं बनी, बल्कि उसने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए लैपटॉप बांटने का काम किया। उन्होंने योगी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि "मौलाना और योगी दोनों बनना अच्छी बात है लेकिन बुरा योगी बनना अच्छी बात नहीं।" अखिलेश ने आगे कहा कि "अगर आप हमारे कार्यकाल की बात करें तो समाजवादी पार्टी ने लाखों छात्रों को लैपटॉप वितरित किए थे। मैं शर्त लगा सकता हूं कि जिस वार्ड में CM रहते हैं, वहां भी 100-200 लैपटॉप मिल जाएंगे। हम शिक्षा को बढ़ावा देने वाले लोग हैं, उसे रोकने वाले नहीं।"

अखिलेश का भाजपा पर जोरदार कटाक्ष

अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा सरकार देश की विरासत और शहीदों की पहचान को मिटाने में लगी हुई है। उन्होंने गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार से 1965 के युद्ध नायक वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाए जाने को शर्मनाक बताया। अखिलेश ने एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए कि, "अब बस यही बचा है कि कुछ लोग देश का नाम ‘भारत’ की जगह ‘भाजपा’ रख दें। जिन्होंने न आज़ादी दिलाने में कोई भूमिका निभाई और न ही आज़ादी बचाने में, वो शहीदों के महत्व को क्या समझेंगे?

‘कठमुल्ला’ शब्द को लेकर UP के मौलानाओं को भी ऐतराज

CM योगी आदित्यनाथ के ‘कठमुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल करने से UP के मौलाना भी नाराज हो गए हैं। हालांकि, इस पर उनकी राय बंटी हुई दिखी। मौलाना इफराहीम हुसैन और मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी। कुछ मौलानाओं ने योगी के बयान की आलोचना की, तो कुछ ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए धार्मिक मुद्दों को बेवजह उछाला जा रहा है।

संबंधित खबर : UP Vidhansabha: अपने बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाएंगे दूसरों को कठमुल्ला, मौलवी बनाएंगे…SP पर जमकर बरसे CM योगी

क्या होता है ‘कठमुल्ला’ शब्द का मतलब?

बता दें कि ‘कठमुल्ला’ शब्द का अर्थ रूढ़िवादी व्यक्ति होता है, जो किसी भी तरह के बदलाव या आधुनिकता को स्वीकार नहीं करता। यह शब्द कट्टरता को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है। CM योगी ने इस शब्द का इस्तेमाल सपा की शिक्षा नीति पर तंज कसने के लिए किया, लेकिन इसने एक बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया।

 

Tags :
Akhilesh Yadav ReplyBJP vs SPcommunal politicsEducation Policy DebateKathmulla ControversyUP PoliticsUttar Pradesh AssemblyYogi Adityanath Speech

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article