नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

संबित बोले..ममता बच नहीं सकतीं! कोर्ट का फैसला आया, अब तो दीदी का जेल टिकट पक्का

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला एक बार फिर बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है।सुप्रीम कोर्ट ने 25हजार से ज्यादा शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्तियों को अवैध बताया है..
04:18 PM Apr 04, 2025 IST | Rajesh Singhal

West Bengal Teacher Scam: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला एक बार फिर बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 25हजार से ज्यादा शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्तियों को अवैध बताया है। कोर्ट ने कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है।इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ममता बनर्जी सरकार पर सीधा हमला बोला है।

भाजपा प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने शुक्रवार को ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा...दीदी जेल जाएंगी। भारत में कानून का राज है। जिस दिन बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, ममता बनर्जी को कानून का सामना करना पड़ेगा। पात्रा ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि कई घोटालों की जांच को जानबूझकर दबाया गया। पात्रा ने कहा कि इस घोटाले की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए।

अगर चाहें तो मुझे जेल भेज दें...

सीएम  ममता बनर्जी ने विपक्ष के आरोपों को साजिश बताते हुए कहा कि वह न्यायपालिका का सम्मान करती हैं, लेकिन फैसले से मानवीय आधार पर असहमत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और माकपा ने मिलकर न्याय प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की है। ममता ने कहा कि उनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करेगी। साथ ही सभी कानूनी विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा।

राज्य सचिवालय में ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।उन्होंने कहा...एक नागरिक होने के नाते मुझे अपनी राय रखने का हक है। अगर भाजपा चाहती है कि मैं शिक्षकों का समर्थन करने के लिए जेल जाऊं, तो मैं तैयार हूं। सीएम ने सवाल उठाया, क्या एक व्यक्ति की गलती की सजा सबको मिलनी चाहिए? उन्होंने कहा कि उनके वकील इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं। बहुत जल्द अगला कदम तय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

मेरी बीवी ने की हैं 7-8 शादियां… नए साल की रात खौलते पानी में लाल मिर्च मिलाकर फेंका और दरवाजा बाहर से बंद करके भाग गई”

रामनवमी पर राजनीति गरम! हाईकोर्ट ने हावड़ा शोभायात्रा को दी हरी झंडी, प्रशासन अलर्ट..

Tags :
Bengal education scamBJP vs MamataCalcutta High Court decisionIndian Political ControversySambit Patra attack MamataSupreme Court verdict BengalTeacher recruitment scam IndiaTMC corruption caseWest Bengal Teacher Scamटीएमसी प्रमुख ममता बनर्जीटीएमसी भ्रष्टाचारपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल शिक्षक घोटालाबंगाल राजनीतिबीजेपी बनाम ममताभाजपा नेता संबित पात्राममता बनर्जी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article