नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ईद के मौके पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- बंगाल में दंगे की साजिश रची जा रही है

कोलकाता में ईद की नमाज के दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में दंगे भड़काने के लिए कुछ ताकतें सक्रिय हैं, इन साजिशों से दूर रहें। बंगाल सरकार हमेशा अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी रहेगी, और कोई भी राज्य में तनाव नहीं फैला सकता।
12:04 PM Mar 31, 2025 IST | Sunil Sharma

ईद का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, और इस खास मौके पर नेता भी मुस्लिम समाज के साथ इस त्योहार में शामिल हो उन्हें बधाई दे रहे हैं। मगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बीच एक बड़ा आरोप लगाया है। कोलकाता में ईद की नमाज के दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में दंगे भड़काने के लिए कुछ ताकतें सक्रिय हैं, इन साजिशों से दूर रहें। बंगाल सरकार हमेशा अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी रहेगी, और कोई भी राज्य में तनाव नहीं फैला सकता।

ममता ने कहा, हम धर्मनिरपेक्ष हैं

कोलकाता स्थित ईदगाह में ईद के मौके पर जनता को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम एक धर्मनिरपेक्ष राज्य हैं। नवरात्रि के पर्व पर भी हम सबको शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई अराजकता फैलाए। यह अराजकता आम लोग नहीं फैलाते, बल्कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की जाती है। यह शर्मनाक है। हमें हर धर्म के प्रति सम्मान रखना चाहिए, और हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए।

विपक्षियों पर लगाया दंगे कराने की साजिश का आरोप

ईद के मौके पर उन्होंने कहा कि वह लंदन से जल्दी लौट आईं ताकि बंगाल में शांति और सौहार्द बनाए रखा जा सके। उन्होंने कहा, "हम सबका साथ, सबका विकास चाहते हैं। जो लोग समाज में विभाजन फैलाना चाहते हैं, वे दंगे कराने की साजिश कर रहे हैं। आप इन साजिशों में नहीं फंसें। आपके साथ दीदी है, अभिषेक है, और पूरी सरकार है। दंगे कराने की बातें करने वाले उन लोगों को हर किसी को जवाब देना चाहिए।"

कहा, "मैं अकेली 100 के बराबर हूं"

ममता ने आगे कहा कि मैं नवरात्रि की भी शुभकामनाएं देती हूं और मेरी पहचान धर्म से नहीं, बल्कि मेरे कृत्यों से बनती है। मेरी विचारधारा को कोई नहीं बदल सकता। मैं हर किसी के साथ हूं, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, और हम हर हाल में शांति बनाए रखेंगे। बताना चाहती हूं कि मैं अकेली 100 के बराबर हूं।

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी विपक्ष पर लगाए बड़े आरोप

तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा किबंगाल में कुछ दिनों से अशांति फैलाने की साजिश की जा रही है। अगर लोग एकजुट नहीं होते, तो देश में एक पार्टी का तानाशाही शासन हो सकता था। जो लोग NRC और CAA के नाम पर विभाजन की बात करते हैं, उन्हें यह समझना होगा कि हिंदुस्तान किसी एक धर्म या वर्ग का नहीं है। हम सबका है, और यह देश सभी का है।

यह भी पढ़ें:

ममता बनर्जी को घेरने की तैयारी में जुटे राहुल गांधी, लेकिन बंगाल अभी दूर है!

दिल्ली में PM-HM से मिले कई बड़े मंत्री, चल रही हाई लेवल मीटिंग्स! क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

PM मोदी ने निकाला ‘ट्रंप कार्ड’ का तोड़, अमेरिका के माफ करेंगे दो लाख करोड़!

Tags :
Abhishek BanerjeeBengal NewsBengal PoliticsBengal RiotsbjpCongressEid NewsMamta BanerjeeMamta Banerjee StatementTMCTrinmool CongressWest Bengal News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article