नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Waqf Bill: ‘मस्जिदें रहेंगी महफूज़’, रविशंकर प्रसाद ने दिया बड़ा बयान, वक्फ बिल पर जानें क्या बोले बीजेपी नेता

 संसद के दोनों सदनों से पास हुआ वक्फ बिल अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद कानून बन जाएगा। वक्फ बिल को लेकर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बड़ी बात कह दी...
09:52 AM Apr 05, 2025 IST | Rajesh Singhal

Waqf Bill: संसद के दोनों सदनों से पास हुआ वक्फ बिल अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद कानून बन जाएगा। वक्फ बिल को लेकर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बड़ी बात कह दी है। (Waqf Bill) उन्होंने कहा है कि लोकसभा और राज्यसभा में तीखी बहस के बाद पारित हुए वक्फ (संशोधन) विधेयक से मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को लाभ होगा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। पूर्व कानून मंत्री ने जोर देकर कहा कि किसी भी मस्जिद, पूजा स्थल या कब्रिस्तान को नहीं छुआ जाएगा।

मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाएगा...

सांसद रविशंकर प्रसाद  कहा कि विधेयक मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाएगा और विधवाओं तथा समुदाय के हाशिए पर पड़े लोगों की मदद करेगा। प्रसाद ने कहा, "वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है। यह एक कानूनी या वैधानिक संस्था है... 'मुत्तवली' सिर्फ एक अधीक्षक या प्रबंधक है। संपत्ति पर उसका कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि एक बार वक्फ बन जाने के बाद संपत्ति अल्लाह के पास चली जाती है, शांति उस पर हो।

इस विधेयक की सभी सराहना करेंगे

प्रसाद ने कहा कि भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां हैं लेकिन आप ही बताएं कि वहां कितने अस्पताल, विश्वविद्यालय और प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। क्या प्रबंधक संपत्ति का उपयोग उसी तरह कर रहा है जिस तरह से इसे समर्पित करने वाला व्यक्ति चाहता था या वह अपनी जेबें भर रहा है? यही सवाल है और इस पर एक नाटक रचा जा रहा है... मैं आपको बता दूं कि मेरे राज्य और पूरे देश के लोग (इस विधेयक) की सराहना करेंगे।

सबकुछ होगा ऑनलाइन , कुछ छुपाया नहीं जाएगा

पारदर्शिता को लेकर उन्होंने कहा कि सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध होगा, डिजिटलीकरण होगा, आप देख सकते हैं कि कौन सी संपत्ति कहां है, मुत्तवली कौन है, वाकिफ (संपत्ति समर्पित करने वाला व्यक्ति) की मंशा के अनुसार विशेष संपत्ति का क्या उपयोग किया जा रहा है। इसलिए, अब ये सभी चीजें बहुत पारदर्शी हैं।

पूर्व कानून मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत की राजनीति में कायापलट' हुआ है। भारत बदल गया है। और मैं कहूंगा कि अल्पसंख्यक समुदाय के युवा और विचारशील समुदाय भी बदल गए हैं... और कुछ लोग 1990 और 1980 के दशक के तर्क से उस बदलाव को विफल करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

वक्फ बिल को लेकर विपक्ष के सामने बढ़ी चुनौतियां, आजमा सकता है ये 3 ऑप्शन

Waqf Bill: वक्फ बिल पर भड़के JDU विधायक, पत्रकार से बोले ‘दामाद हो क्या?’ वीडियो ने मचाया तूफान

Tags :
all about Waqf BillBJP Leader StatementBJP on Waqf BillIndian Political NewsNo Mosque Will Be TouchedParliament Waqf Bill DebatePolitical newsRavi Shankar PrasadRavi Shankar Prasad StatementWaqf BillWaqf Bill Controversywaqf bill controversy indiaभारतीय राजनीतिभारतीय राजनीति ट्रेंडिंगभारतीय राजनीति में बड़े फैसलेभारतीय राजनीति समाचारमस्जिद सुरक्षारविशंकर प्रसादरविशंकर प्रसाद बयानरविशंकर प्रसाद वक्फ बिलवक्फ बिल बहसवक्फ बिल विवादवक्फ बिल विवाद अपडेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article