Waqf Bill: वक्फ बिल पर भड़के JDU विधायक, पत्रकार से बोले ‘दामाद हो क्या?’ वीडियो ने मचाया तूफान
Waqf Bill:बिहार के गोपालपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल की पत्रकारों से तीखी नौकझोंक हो गई। वक्फ संशोधन बिल को लेकर सवाल पूछे जाने पर विधायक भड़क उठे और पत्रकारों से उलझ गए। बहस के दौराने उन्होंने पत्रकार से की कहा..तू मेरा दामाद है क्या, जो तेरे सवालों का जवाब दूं? विधायक का यह बयान कमरे में कैद हो गया (Waqf Bill )और कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं, गोपाल मंडल की भाषा को लेकर उन्हें खूब घेरा जा रहा है।
विधायक हो तो गुंडागर्दी करोगे...
JDU विधायक गोपाल मंडल की ओर से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के बाद पत्रकार भड़क गए और विधायक को अपने दायरे में रहने की चेतावनी दी। वहीं पत्रकारों ने कहा कि वे शिष्टता से बात करें यदि उन्हें जवाब नहीं देना है तो चुप रहें। लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते। वहीं पत्रकारों ने सख्त लहजे में कहा कि विधायक हो तो गुंडागर्दी करोगे।
पूर्व सांसद ने किया बीच बचाव...
बता दें कि तीखी बहस के बीच जदयू नेताओं ने विधायक गोपाल मंडल को शांत करने की कोशिश की और विधायक को एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया। पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय गांधी को बीच बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा। इसके बाद मामला शांत हुआ।
विधायक जी नहीं रहेंगे विधायक...
पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि मंडलवा का ये इलाज बहुत जरुरी था, पटना के जदयू प्रदेश कार्यालय मे ही धरा गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि धन्यवाद मेरे पत्रकार भैया लोग इसको सही जवाब देने के लिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बस कुछ दिन है विदाई के अब विधायक जी नहीं रहेंगे विधायक।
यह भी पढ़ें:
Waqf Bill: राजनीतिक तापमान हाई! वक्फ बिल पास, बीजेपी को मिली नई ऊर्जा, 50 लोगों की पार्टी में एंट्री
.