नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बीजेपी की चाल पर चौंका विपक्ष! वक्फ बिल पर जिसे सहयोग समझा, वही कर गया 'खेला'!

आखिरकार वक्फ संशोधन विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई। इस विधेयक पर बीते दो दिनों से दोनों सदनों में गंभीर बहस और तीखी टक्कर देखने...
02:41 PM Apr 04, 2025 IST | Rajesh Singhal

Waqf Bill: आखिरकार वक्फ संशोधन विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई। इस विधेयक पर बीते दो दिनों से दोनों सदनों में गंभीर बहस और तीखी टक्कर देखने को मिली। शुक्रवार को इसे राज्यसभा में बहुमत के साथ पारित कर दिया गया । सरकार ने इस बिल को मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को सशक्त बनाने और मुस्लिम समुदाय के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है।

वहीं, विपक्ष ने इस मुस्लिम समाज को निशाना बनाने वाली साजिश बताया और बिल का विरोध किया। (Waqf Bill )लेकिन इस सियासी संग्राम के बीच एक चौकाने वाला मोड़ तब आया...जब दौ गैर एनडीए दलों ने ऐन मौके पर अपना रुख बदलते हुए बिल के पक्ष में खड़े हो गए। इस घटनाक्रम ने विपक्ष को बड़ा झटका दिया और सदन के भीतर समीकरण ही बदल गए। बिल के जरिए वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और विवादों के समाधानों से जुड़े प्रावधानों में अहम बदलाव किए गए हैं। आने वाले दिनों में इसके राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव पर नजरे टिकी रहेंगी।

दो पार्टियों ने बदला रुख..

असल में इसे बीजेपी की गुगली कहें या इन दोनों दलों का मूड स्विंग कहें लेकिन बीजेडी और वाईएसआरसीपी ने एकदम लास्ट टाइम पर अपने सांसदों को मतदान के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया। राज्यसभा में बहस के दौरान बीजेडी के फ्लोर लीडर सस्मित पात्रा ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी अपने सांसदों पर कोई व्हिप जारी नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि हम अल्पसंख्यक समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और हमारे सांसद अपने विवेक के आधार पर मतदान करेंगे। इसी तरह वाईएसआरसीपी ने भी अपने सांसदों को मतदान में स्वतंत्र छोड़ दिया। इससे विपक्षी दलों की रणनीति कमजोर पड़ गई क्योंकि यह पहला मौका था जब कोई गैर एनडीए दल इस बिल पर विपक्ष के साथ खुलकर खड़ा नहीं हुआ।

अंतिम वक्त में बदल गए समीकरण

वक्फ विधेयक पर वोटिंग से पहले तक बीजेडी विपक्ष के साथ थी लेकिन ऐन मौके पर उसने अपना रुख बदल लिया। इससे विपक्ष को करारा झटका लगा... यह पहला मौका था जब किसी गैर एनडीए दल ने विपक्ष के रुख से अलग जाकर बिल के खिलाफ कोई सख्त रुख नहीं अपनाया। इस बीच अमित शाह ने साफ किया कि 2013 के कानून में नागरिक अदालतों में वक्फ से जुड़े मामलों की सुनवाई का प्रावधान नहीं था जबकि नए विधेयक में इसे क्लियर किया गया है।

 मुस्लिम समाज के हितों को सुरक्षित...

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल पेश करते हुए कहा कि यह पूरी तरह समावेशी है और मुस्लिम समाज के हितों को सुरक्षित रखने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन, निर्माण और लाभार्थी सिर्फ मुस्लिम ही रहेंगे। उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को भी खारिज किया कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है। वहीं, राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बिल पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पूरा पालन किया है। 2013 में यूपीए सरकार ने सिर्फ 13 सदस्यों की संयुक्त संसदीय समिति बनाई थी जबकि हमारी सरकार ने 31 सदस्यों की समिति बनाई।

अल्पसंख्यकों के अधिकार छीन रही...

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आप उनका बजट घटा रहे हैं, मदरसों की शिक्षा योजनाएं रोक दी गई हैं मुफ्त कोचिंग योजनाएं बंद कर दी गई हैं, और दावा कर रहे हैं कि यह बिल मुस्लिम महिलाओं और गरीबों के लिए है। खरगे का आरोप है कि सरकार वक्फ संपत्तियों को एक लैंड बैंक की तरह इस्तेमाल कर बड़े कॉर्पोरेट्स को देने की योजना बना रही है। कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन ने भी इस बिल की आलोचना करते हुए कहा कि यह मुस्लिम समुदाय को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का प्रयास है।

यह भी पढ़ें: 

तमिलनाडु, बंगाल और बिहार चुनावों पर भाजपा का फोकस, विधानसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारी शुरु

वक्फ बिल के बाद क्या अगला निशाना धर्मांतरण कानून? अमित शाह के इस बयान ने मचा डाली बड़ी हलचल

Tags :
BJP Waqf Bill Strategybreaking newsHindi NewsIndia News in HindiIndian PoliticsIndian politics newsMuslim Women RightsNon NDA Support WaqfOpposition Protest Waqf BillParliament Waqf Billpolitical dramaPolitical Drama in DelhiPolitical Twist IndiaWaqf Amendment Bill passWaqf Law Controversyएनडीए राजनीतिमुस्लिम समुदाय अधिकारराज्यसभा वक्फ बिललोकसभा राज्यसभा में वक्फ बिलवक्फ कानून में बदलाववक्फ बिलवक्फ बिल सियासतवक्फ संपत्ति कानूनवक्फ संशोधन विधेयकसंसद वक्फ बिल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article