नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Waqf Bill: राजनीतिक तापमान हाई! वक्फ बिल पास, बीजेपी को मिली नई ऊर्जा, 50 लोगों की पार्टी में एंट्री

संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद देशभर में जहां राजनीतिक हलचल मची हुई है, वहीं इसी बीच भाजपा को केरल से एक सियासी खुशखबरी...
08:28 AM Apr 05, 2025 IST | Rajesh Singhal

Waqf Bill: संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद देशभर में जहां राजनीतिक हलचल मची हुई है, वहीं इसी बीच भाजपा को केरल से एक सियासी खुशखबरी मिली है। बिल पारित होने के कुछ घंटों के बाद बीजेपी की केरल यूनिट के नेताओं ने मुनंबम क्षेत्र का दौरा किया , जो राज्य में वक्फ विवाद का प्रमुख केंद्र है।

इस दौरे के दौरान यहां 400 एकड़ भूमि को लेकर चल रहे विवादों के बीच में 50 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत सियासी संकेत दिए। (Waqf Bill) एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 600 परिवार जिनमें ज्यादातर ईसाई है।  पिछले 174 दिनों से तटीय गांव में विरोध कर रहे हैं। क्योंकि राज्य वक्फ बोर्ड ने उस 400 एकड़ जमीन पर दावा किया है। इस जमीन पर सभी परिवार पीढ़ियों से रह रहे हैं।

हम आपके साथ तब तक रहेंगे जब...

मुनंबम का दौरा करने के बाद भाजपा राज्य अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने स्थानीय प्रदर्शनकारियों से कहा यह राज्य के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। इस आंदोलन ने पीएम और संसद को संशोधन बिल पास करने की ताकत दी है हम आपके साथ तब तक रहेंगे जब तक आपको जमीन पर राजस्व अधिकार वापस नहीं मिल जाते।

इस बिल में आपकी जमीन के राजस्व अधिकार वापस देने की शक्ति है। मुनंबम के लोगों को उन सांसदों और विधायकों ने धोखा दिया है जिन्हें उन्होंने चुना था। लेकिन उनकी आवाज संसद तक पहुंची और यह भारतीय लोकतंत्र के लिए एक सुनहरा क्षण है। मुनंबम प्रदर्शनकारियों की एक्शन कमेटी के संयोजक जोसेफ बेनी ने बताया कि बीजेपी में शामिल हुए 50 लोग सभी ईसाई हैं। सभी पहले कांग्रेस और सीपीआई(M)के वोटर थे।

यह भी पढ़ें:

जज कैश कांड में अरोड़ा का बयान बना जांच का टर्निंग पॉइंट, सियासी भूचाल के संकेत

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे औवेसी, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी शुरु किया विरोध प्रदर्शन

Tags :
BJP Gains After Waqf BillBJP New Members KeralaBJP political strategyFuture of BJP in Kerala politicsKerala BJP NewsKerala NewsKerala PoliticsMunambam Land Disputeparliament waqf bill passedPolitical Shift in KeralaWaqf Amendment BillWaqf Amendment Bill PassedWaqf Bill ControversyWaqf Bill Kerala Newswaqf boardWaqf Land Caseकेरल की सियासतकेरल बीजेपीवक्फ बिल विवादवक्फ बिल विवाद अपडेटवक्फ भूमि मामलावक्फ संशोधन बिलसंसद में वक्फ बिल पास

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article