नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शिया धर्मगुरु का फूटा दर्द..'प्रियंका ने मुसलमानों के साथ किया विश्वासघात, कांग्रेस नहीं रही हमारी

जब संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी तूफान उठ रहा था, तक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रहस्यमयी चुप्पी ने सभी को हैरान कर दिया। राहुल गांधी से प्रियंका...
05:22 PM Apr 04, 2025 IST | Rajesh Singhal

Waqf Bill: जब संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी तूफान उठ रहा था, तक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रहस्यमयी चुप्पी ने सभी को हैरान कर दिया। राहुल गांधी से लेकर प्रियंका...सोनिया गांधी तक...वो चेहरे जो आमतौर पर हर अल्पसंख्यक मुद्दे पर मुखर रहते हैं...इस बार नजर नहीं आए। संसद में शोर तो खूब हुआ...लेकिन जब वोटिंग की घड़ी आई...तो प्रियंका गांधी तक ने भाग नहीं लिया।

अब जब वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित हो चुका है,(Waqf Bill) तो कांग्रेस की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने इस मुद्दे पर प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस की "विश्वसनीयता "पर सवाल उठा दिया है।

प्रियंका पहली परीक्षा में फेल....

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए शिया धर्म गुरु मौलाना यासूब अब्बास ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद प्रियंका गांधी के लिए यह पहली बड़ी परीक्षा थी... लेकिन वह उसमें असफल रही। जिस तरह उन्हें खुलकर सामने आने चाहिए था, उन्होंने वैसा कुछ नहीं किया। मौलाना ने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनसे जैसी मुखरता की उम्मीद थी, वैसे तो तेवर उन्होंने नहीं दिखाए। उन्होंने साफ किया कि वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी और इस कानून के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। मौलाना ने भरोसा जताया कि इसका काट जरुर निकलेगा।

लोकसभा के बाद राज्यसभा से बिल पास हुआ

संसद ने पिछले दिन वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया है, जिसे आज तड़के राज्यसभा ने मंजूरी दे दी। उच्च सदन में बिल के पक्ष में 128 सदस्यों ने मतदान किया, जबकि 95 सदस्यों ने विधेयक के खिलाफ मतदान किया। राज्यसभा ने विधेयक पर करीब 12 घंटे तक चर्चा की। लोकसभा ने पहले ही विधेयक को मंजूरी दे दी थी।

यह भी पढ़ें:

संभल हिंसा में बड़ा खुलासा, आरोपी जफर अली ने लिया सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क का नाम

रामनवमी पर राजनीति गरम! हाईकोर्ट ने हावड़ा शोभायात्रा को दी हरी झंडी, प्रशासन अलर्ट..

Tags :
all about Waqf Billcongess leader rahul gandhimaulana yasub abbas statementMP Priyanka Gandhimuslim leaders slam congressparliament waqf bill passedpriyanka gandhipriyanka gandhi waqf billrahul gandhi silence on waqf billWaqf BillWaqf Bill Controversywaqf bill controversy indiawaqf property amendmentप्रियंका गांधीमुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रियाराजनीतिक बयानबाजीवक्फ बिल विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article