नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Waqf Bill: JDU में इस्तीफों का सिलसिला शुरू? वक्फ बिल पर कासिम अंसारी के बाद गुलाम रसूल भी दे सकते हैं झटका!

वक्फ संशोधन विधेयक को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का समर्थन मिलने से पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज है। इसी बीच, सीनियर नेता मोहम्मद कासिम ने...
07:40 AM Apr 04, 2025 IST | Rajesh Singhal

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का समर्थन मिलने से पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज है। इसी बीच, सीनियर नेता मोहम्मद कासिम ने इस्तीफा दे दिया है । (Waqf Bill) उन्होंने अपना त्यागपत्र जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा है। वहीं ,गुलाम रसूल बिलवाली भी असंतुष्ट नजर आ रहे हो और उनके भी पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो रही है।

वक्फ बिल का समर्थन करने से...

मोहम्मद कासिम ने जेडीयू से अपने इस्तीफे की वजह वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन को बताया है। हालांकि यह शुरुआत है, आने वाले समय में और भी मुस्लिम नेता जेडीयू छोड़ सकते है। मोहम्मद कासिम ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि हम जैसे लाखों करोड़ों भारतीय अटूट विश्वास था कि नीतीश कुमार विशुद्ध रूप से सेक्युलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह विश्वास टूट गया है।

उन्होंने आगे लिखा कि वक्फ बिल संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर जदयू के स्टैंड से भारतीय मुसलमानों और कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  गुलाम रसूल बलियावी समेत कई नेता जल्द ही पार्टी छोड़ सकते है। गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि इस बिल की कॉपी आते ही तुरंत मीटिंग बुलाई जाएगी। वहीं जेडीयू के मुस्लिम एमएलसी गुलाम गौस लगातार बिल को वापस लेने की मांग करने रहे हैं।

वक्फ बिल बना सियासी मुद्दा

बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बिल का समर्थन करना नीतीश कुमार को भारी पड़ सकता है। इससे पहले वक्फ बिल का सपोर्ट करने पर मुस्लिम संगठनों ने सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बायकॉट किया था। वहीं अब मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा देना जदयू के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आपको बता दें कि लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। वहीं गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में पेश किया है।

यह भी पढ़ें:

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास…12 घंटे बहस के बाद रात 2 बजे हुई वोटिंग ! शाह से खड्गे तक किसने क्या कहा ?

Rahul Gandhi: ‘US टैरिफ किन सेक्टर्स को तबाह कर देगा…?’ लोकसभा में राहुल गांधी ने क्या बताया ?

Tags :
all about Waqf BillBihar Assembly Elections 2025Bihar CM Nitish KumarJDU CrisisLok SabhaMohammad Kasim ResignationMuslim Leaders AngryParliament Waqf BillRajya SabhaWaqf Amendment BillWaqf Billजदयू मुस्लिम नेताजदयू संकटनीतीश कुमारनीतीश कुमार की मुश्किलेंनीतीश कुमार वक्फ बिलबिहार विधानसभा चुनाव 2025मुस्लिम नेता नाराजमोहम्मद कासिम इस्तीफावक्फ बिलवक्फ बिल विवादवक्फ संशोधन विधेयकवक्फ संशोधन विधेयक 2024 अपडेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article