नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BJP विधायक का तीखा हमला! ओवैसी को बताया 'मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन', सियासत में बवाल!

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने वक्फ विधेयक को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी ने वक्फ की...
02:13 PM Apr 07, 2025 IST | Rajesh Singhal

Waqf Amendment Bill: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने वक्फ विधेयक को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी ने वक्फ की कई संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है और इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाना चाहिए।

राजा सिंह ने दावा किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक देशभर में फैल रहे 'जमीन जिहाद' पर रोक लगाने का मजबूत हथियार साबित होगा। (Waqf Amendment Bill) बीजेपी विधायक ने कहा कि जब भारत आजाद हुआ था तब वक्फ बोर्ड के पास 4,000 एकड़ ज़मीन थी, अब उनके पास 9,50,000 एकड़ जमीन कहां से आ गई? उन्होंने कहा कि मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि यह संशोधित कानून उनकी जमीन नहीं छीनेगा। राजा सिंह ने यह दावा भी किया कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 'मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन' हैं।

सिर्फ मुसलमानों को गुमराह कर...

हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक सिंह ने कहा कि संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ ओवैसी के सुप्रीम कोर्ट जाने से कोई प्रभाव नहीं आएगा। ओवैसी ने अपनी याचिका में कहा है कि यह कानून वक्फ और हिंदू, जैन और सिख धर्म तथा धर्मार्थ न्यासों को प्राप्त कई अधिकारों को समाप्त कर देता है।

शोभायात्रा के लिए तैनात थे 20 हजार पुलिसकर्मी

राम नवमी की शोभा यात्रा रविवार दोपहर शुरू हुई और देर रात तक चली पुलिस ने सुनिश्चित किया कि शोभा यात्राएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हों और इसके लिए करीब 20,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई तथा व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए। हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा फुटेज के माध्यम से स्थिति की निगरानी की और अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर सियासी जंग शुरू, भगवा लहराने निकली बीजेपी, ममता बोलीं…बाहरी नहीं चला सकते बंगाल!

यह भी पढ़ें: Bangalore के CEO ने पहले 70 Employees को नौकरी से निकाला, फिर ऐसा क्या हुआ जो हो रही है तारीफ?

Tags :
AIMIM vs BJPBJP attack on Owaisibjp on waqf amendment billLand Jihad AllegationSIT Probe DemandSupreme Court Petition Waqf BillWaqf Amendment BillWaqf Property Controversyएआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसीओवैसी सुप्रीम कोर्ट याचिकाजमीन जिहाद कानूनटी राजा सिंह ओवैसी विवादटी राजा सिंह बयानमुसलमानों का दुश्मन बयानमुसलमानों के दुश्मन ओवैसीवक्फ की जमीन का सचवक्फ संपत्ति विवादसुप्रीम कोर्ट याचिका वक्फ एक्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article