नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महाराष्ट्र में चुनाव से एक दिन पहले मचा बवाल, विनोद तावड़े पर लगा पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा मामला?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर लगे गंभीर आरोप, बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने किया होटल में घेराव
07:32 PM Nov 19, 2024 IST | Vyom Tiwari

Vinod Tawde: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले राज्य की राजनीति में बड़ा बवाल मच गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर वोट खरीदने के लिए पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगा है। मंगलवार सुबह पालघर के विरार में एक होटल में बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं ने तावड़े को घेर लिया और उन पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार सुबह विरार के एक होटल में विनोद तावड़े की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बीवीए के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए, कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तावड़े वहां वोट खरीदने के लिए पैसे बांटने आए थे। बीवीए के विधायक क्षितिज ठाकुर ने दावा किया कि तावड़े के पास 5 करोड़ रुपये और कुछ डायरियां मिली हैं, जिनमें पैसे बांटने का पूरा हिसाब-किताब लिखा हुआ था।

इस घटना के बाद होटल के बाहर जमकर हंगामा हुआ। बीवीए कार्यकर्ताओं ने होटल को घेर लिया और तावड़े को बाहर निकलने नहीं दिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और तावड़े को वहां से निकाला।

विनोद तावड़े (Vinod Tawde) कौन हैं?

विनोद तावड़े महाराष्ट्र के जाने-माने राजनेता हैं। वे वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से की थी। बाद में वे बीजेपी में शामिल हुए और धीरे-धीरे पार्टी में अपनी पैठ बढ़ाते रहे।

तावड़े महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं। 2014 में जब बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनी थी, तो उन्हें राज्य शिक्षा मंत्री बनाया गया था। हालांकि 2019 के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया था लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव जैसा अहम पद सौंपा।

चुनाव आयोग ने दर्ज़ की एफआईआर

इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब वे मंदिर जा रहे थे तो उनके बैग की तलाशी ली गई थी, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। अब तावड़े के बैग से पैसे मिले हैं। उन्होंने इस भ्रष्ट सरकार को हटाने की मांग की।

वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। तावड़े ने अपनी सफाई में कहा कि वे वहां सिर्फ कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने गए थे। उन्होंने कहा कि यह बीवीए की साजिश है और वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

हालांकि चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए तावड़े और बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

 

Tags :
Cash for Vote ScamCash for Votes MaharashtraMaharashtra scandalPolitical corruption in IndiaVinod TawdeVinod Tawde controversyvinod tawde latest newsVinod Tawde Red Diaryमहाराष्ट्र कैश फॉर वोटविनोद तावड़े लाल डायरीविनोद तावड़े विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article