नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विपक्ष ने उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, जानिए संविधान में इसको लेकर क्या हैं नियम

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के लिए विपक्षी दल के 70 सांसद अब तक अविश्वास प्रस्ताव पर साइन कर चुके हैं। जानिए क्या कहता है नियम।
04:04 PM Dec 10, 2024 IST | Girijansh Gopalan
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के लिए विपक्षी दल के 70 सांसद अब तक अविश्वास प्रस्ताव पर साइन कर चुके हैं।

संसद में विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। जानकारी के मुताबिक इस अविश्वास प्रस्ताव पर अब तक 70 सांसद साइन कर चुके हैं। लेकिन सवाल ये है कि उपराष्ट्रपति को उनके पद से किन नियमों के तहत हटाया जा सकता है।

उपराष्ट्रपति को पद से हटाने की मांग

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के लिए विपक्षी दल के 70 सांसद अब तक अविश्वास प्रस्ताव पर साइन कर चुके हैं। बता दें कि विपक्षी दल राज्यसभा के सभापति पर लगातार पक्षपात का आरोप लगाते हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या विपक्ष के इस प्रस्ताव के बाद उपराष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है?

हटाने के लिए चाहिए बहुमत

बता दें कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं। उन्हें हटाने के लिए राज्यसभा में बहुमत से प्रस्ताव पारित कराना होता है। वहीं इस प्रस्ताव को लोकसभा में भी पारित कराना होगा, लेकिन इस बार विपक्षी दलों के लिए ये सब इतना आसान नहीं है। क्योंकि लोकसभा में NDA के 293 और I.N.D.I.A के 236 सदस्य हैं। वहीं बहुमत का आंकड़ा 272 का है।

उपराष्ट्रपति को पद से हटाने के नियम

देश के उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के सभापति पद से तभी हटाया जा सकता है, जब उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति के पद से हटाया जाएगा। वहीं भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67 में उपराष्ट्रपति की नियुक्ति और उन्हें पद से हटाने से जुड़े नियम के बारे में बताया गया है। इन नियमों के तहत उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के सभी तत्कालीन सदस्यों के बहुमत से पारित और लोकसभा की ओर से सहमत एक प्रस्ताव के माध्यम से उनके पद से हटाया जा सकता है। हालांकि किसी भी दल द्वारा प्रस्ताव पेश करने के बारे में 14 दिन पहले नोटिस भी देना होता है।

क्या कहता है संविधान

बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 67(बी) में उपराष्ट्रपति को पद से हटाने के बारे में बताया गया है। इन नियमों के मुताबिक सबसे पहले उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए राज्यसभा में एक प्रस्ताव लाना होगा, जो सभी सदस्यों के बहुमत से पारित होगा। इसके लिए लोकसभा सांसदों की सहमति भी ली जाती है। इसके अलावा प्रस्ताव लाने के कम से कम 14 दिनों पहले नोटिस देना होता है। इतना ही नहीं इस नोटिस में ये भी बताना होचा है कि ऐसा प्रस्ताव लाने के पीछे इरादा क्या है। इसके अलावा प्रस्ताव को राज्य सभा में ‘प्रभावी बहुमत’ (रिक्त सीटों को छोड़कर राज्य सभा के तत्कालीन सदस्यों का बहुमत) के जरिये पारित किया जाना होगा।

Tags :
70 MPs sign70 सांसद साइनLawLok SabhaMPsnotice of no-confidence motionopposition partiesopposition parties demand removal of Vice PresidentParliamentPartiesRajya SabhaRajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankharrules for removal of Vice Presidentrules of the Constitutionअविश्वास प्रस्ताव का नोटिसउपराष्ट्रपति को हटाने का नियमकानूनदलराज्‍यसभाराज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़लोकसभाविपक्षी दलविपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपतिसंविधान के नियमसंसदसांसद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article