नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

"होली है, ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड कर देंगे…" RJD नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को दी धमकी

होली पर RJD नेता तेज प्रताप यादव ने अपने गार्ड को डांस का आदेश दिया, मना करने पर सस्पेंड करने की धमकी दी, वीडियो वायरल।
05:07 PM Mar 15, 2025 IST | Rohit Agrawal

बिहार में होली के त्योहार के दौरान RJD नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने अपने अंगरक्षक को डांस करने का आदेश दिया और डांस न करने पर उसे निलंबित करने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद राजनीतिक विवाद छिड़ गया है।

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव उर्फ तेजू भईया को अपने आवास पर होली का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। वह अपने अंगरक्षक दीपक को डांस करने के लिए कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "ऐ सिपाही, एक गाना बजाएंगे, उसमें तुमको ठुमका लगाना है। बुरा न मानो होली है... ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।" इसके बाद तेज प्रताप ने गाना गाना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मी भी उनके साथ डांस करते नजर आए।

जनता दल यूनाइटेड ने किया हमला

इस घटना पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "अब तेज प्रताप यादव या तेजस्वी यादव या उनके नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि बिहार अब जंगलराज से बाहर निकल चुका है। बिहार बदल चुका है और बदलते बिहार की तस्वीर में ऐसी हरकतों की कोई जगह नहीं है।"

मामले पर भाजपा ने तेज़ प्रताप को लगाई लताड़

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इस मामले पर तेज प्रताप यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जैसा बाप वैसा बेटा। पहले, पिता (लालू प्रसाद यादव) तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगलराज में बदल देते थे। अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के जरिए कानून और कानून के रक्षकों को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करता है।"

"यह एक ट्रेलर है," भाजपा प्रवक्ता का दावा

पूनावाला ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि "वह पुलिसकर्मियों को धमकी देता है कि अगर वह नहीं नाचेगा तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। इससे पता चलता है कि RJD जंगलराज में विश्वास करता है। अगर वे गलती से भी सत्ता में आ गए, तो वे कानून तोड़ेंगे और कानून के रक्षकों को नचाएंगे। यह एक ट्रेलर है, इसलिए उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है।"

यह भी पढ़ें:

"बांग्लादेश में मिल जाएगा झारखंड," BJP नेता निशिकांत दूबे ने क्यों दे डाला ऐसा बयान?

'अगर हम एक हैं तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती', होली के मौके पर CM योगी का संदेश

 

Tags :
Bihar NewsBihar PoliticsBJP vs RJDHoli ControversyJDU ReactionRJDTej Pratap Yadavviral video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article