• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कांग्रेस नेता ने राणा को बताया सियासी स्क्रिप्ट का हिस्सा, BJP पर बोला हमला.... जानें क्या बोले कन्हैया!

जब पूरा देश तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण काे आंतक के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक जीत मान रहा था, तभी कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने ऐसा बयान दे डाला जिससे सियासी गलियारों...
featured-img

Tahawwur Rana Extradition News: जब पूरा देश तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण काे आंतक के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक जीत मान रहा था, तभी कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने ऐसा बयान दे डाला जिससे सियासी गलियारों में तुफान ला दिया। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। (Tahawwur Rana Extradition News)उन्होंने कहा कि साल 2008 के मुंबई आंतकी हमलों के मुख्य आरोपी राणा को अमेरिका से भारत लाना दरअसल BJP की एक चाल है। उनके मुताबिक...यह कदम केंद्र सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए उठाया गया है। यही नहीं...कन्हैया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को भी खारिज कर दिया जिसमें इसे मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत बताया गया था।

वक्फ कानून पर उठाए तीखे सवाल

तहव्वुर राणा, डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी है, जिसे दाऊद गिलानी के नाम से भी जाना जाता है। वह 2008 के हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। कन्हैया ने कहा, "BJP के पास बताने लायक कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए वह किसी न किसी बहाने जनता के मुद्दों को भटकाने की कोशिश करती है। वक्फ विधेयक इसका एक और उदाहरण है। सरकार ने दावा किया कि वह गरीब मुसलमानों के लाभ के लिए यह कानून ला रही है। इस बात पर कौन विश्वास करेगा, जबकि यह सरकार समुदाय के लोगों को अपनी छतों पर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं देती है?"

कौन गया कश्मीर में जमीन खरीदने?

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "हम सभी को आर्टिकल 370 के हटने के बाद उनकी बयानबाजी याद है। हर बीजेपी नेता कह रहा था कि अब बिहार और देश के अन्य हिस्सों के लोग कश्मीर में जमीन खरीद सकेंगे। मुझे एक भी व्यक्ति दिखाइए जो तब से वहां संपत्ति खरीद पाया हो।" 38 वर्षीय कुमार पहली बार 2016 में सुर्खियों में आए थे, जब जेएनयू कैंपस के अंदर एक प्रदर्शन में भाग लेने के कारण उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। इस प्रदर्शन में कथित तौर पर कश्मीरी अलगाववादी आंदोलन के समर्थन में नारे लगाए गए थे।

राणा को 18 दिन की रिमांड पर भेजा गया

तहव्वुर राणा डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी है, जिसे दाऊद गिलानी के नाम से भी जाना जाता है और वह 2008 के हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। उसे अमेरिका से भारत लाया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने उसे UAPA के तहत गिरफ्तार किया है। भारत लाने के बाद उसे देर रात पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। बंद कमरे में सुनवाई हुई। रात करीब 2 बजे कोर्ट ने राणा को 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया। अब तहव्वुर से 17 साल पुराने मामले में पूछताछ होगी।

कन्हैया कुमार करेंगे CM आवास का घेराव

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करेंगे। कन्हैया की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा का समापन है। कन्हैया की 26 दिनों की यह पदयात्रा आज समाप्त हो रही है। यात्रा के अंतिम दिन वह सीएम हाउस का घेराव करेंगे। कन्हैया के साथ कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट भी साथ होंगे। बेगूसराय की यात्रा में राहुल गांधी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें:  कौन हैं वकील पीयूष सचदेवा? जो लड़ेंगे केस उस आतंकी का, जिसने देश को दहला दिया!

ये भी पढ़ें:  Tahawwur Rana: ‘सरकार ने अच्छा काम किया, हम तारीफ करते हैं’ तहव्वुर को भारत लाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बयान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज