नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

टी राजा ने भरी हुंकार! रामनवमी पर शोभायात्रा निकलेगी ही, चाहे सरकार कुछ भी कर ले

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। प्रशासन ने बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को जुलूस के दौरान डीजे बजाने...
09:56 AM Apr 06, 2025 IST | Rajesh Singhal

T Raja Singh BJP : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। प्रशासन ने बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को जुलूस के दौरान डीजे बजाने से रोकते हुए एक पत्र जारी किया है। (T Raja Singh ) विधायक का कहना है कि रामनवमी से पहले तेलंगाना पुलिस की ओर से नोटिस मिला...जिससे डीजे न बजाना की हिदायत दी गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद टी राजा ने सरकार और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी को खुली चुनौती दे दी है।

कांग्रेस की सरकार है, वहां हिंदू त्योहारों...

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं और हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं, चाहे वह कर्नाटक हो या तेलंगाना हर जगह यही हाल है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी रामनवमी शोभा यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रही हैं।

साल 2010 में नहीं रूके तो अब क्या ही रूकेंगे..

विधायक टी राजा सिंह  कहा कि यहां, हमें स्थानीय पुलिस अधिकारियों की तरफ से डीजे बजाने, कैमरे का उपयोग करने या ड्रोन का उपयोग न करने का नोटिस भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन और खास तौर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री को कहना चाहता हूं कि जो करना है कर लो। हर साल की तरह ही इस साल भी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस साल की शोभा यात्रा बहुत भव्य होगी, और वह जो करना चाहते हैं, कर सकते हैं।

 

विधायक ने सीएम और प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि अगर प्रशासन और सीएम में रोकने का दम है तो रोक कर बता दो। उन्होंने आगे कहा कि हम साल 2010 में नहीं रूके तो अब क्या ही रूकेंगे। जब हमने यहां शोभायात्रा शुरू की थी तब बहुत कम संख्या में लोग शामिल होते थे, आज ये संख्या लाखों में पहुंच चुकी है।  कोई भी ताकत खुद सीएम भी शोभा यात्रा को रोकने की कोशिश करेंगे तो भी शोभा यात्रा रूकने नहीं वाली है।

यहां से निकलेगी शोभायात्रा?

शोभायात्रा 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से निकाली जाएगी। यह यात्रा धूलपेट के आकाशपुरी हनुमान मंदिर से शुरू होगी और विधायक सिंह के निर्वाचन क्षेत्र गोशामहल के सुल्तानपुर बाजार में एचवीएस पब्लिक स्कूल पर समाप्त होगी। राजा सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें यात्रा निकालने से कोई नहीं रोक सकता है। इस बार भी यात्रा निकाली जाएगी जो पहले से कहीं और अधिक भव्य होगी।

यह भी पढ़ें: वक्फ खत्म, अब चर्च की बारी?’ राहुल गांधी के आरोपों से गरमाई राजनीति, बयान ने मचाया हड़कंप

 

यह भी पढ़ें: Ram Navami Wish 2025: रामनवमी के इस पवित्र अवसर पर अपने दोस्तों और परिवार को भेजें ये शुभकामनाएं

 

Tags :
BJP TelanganaDJ ban Ram NavamiDJ ban Ram Navami TelanganaHyderabad procession controversyRam Navami 2025Ram Navami 2025 Puja TimingsT Raja SinghT Raja Singh BJPtelangana cm revanth reddytelangana newsटी राजा बनाम मुख्यमंत्रीतेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डीधार्मिक जुलूस पर बवालबीजेपी तेलंगानारामनवमी सियासी टकरावशोभायात्रा विवाद हैदराबादहैदराबाद पुलिस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article