नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sultanpur Encounter: योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- ‘जाति देखकर ली गई जान’

Sultanpur Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मंगेश यादव को एक एनकाउंटर में मार गिराया है। मंगेश यादव 28 अगस्त को भारत ज्वेलर्स पर की गई डकैती...
02:44 PM Sep 05, 2024 IST | Vibhav Shukla

Sultanpur Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मंगेश यादव को एक एनकाउंटर में मार गिराया है। मंगेश यादव 28 अगस्त को भारत ज्वेलर्स पर की गई डकैती के मामले में वांटेड था। पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान मंगेश के पास से लूटे गए जेवर भी बरामद किए हैं।

इससे पहले इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे। मंगेश के एनकाउंटर के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। सत्ताधारी भाजपा ने इसे बड़ी सफलता बताया है, जबकि विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे जातिवादी एनकाउंटर करार देते हुए सवाल उठाए हैं।

अखिलेश यादव ने कहा जाति देखकर हुआ एनकाउंटर

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में मंगेश यादव का एनकाउंटर इसलिए हुआ क्योंकि उसकी जाति देखकर यह निर्णय लिया गया। अखिलेश ने यह भी दावा किया कि सत्ताधारी दल के संपर्क में होने के कारण मुख्य आरोपी को पहले सरेंडर कराया गया और फिर उसे जानबूझकर एनकाउंटर में मार डाला गया।

 

उन्होंने कहा कि जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया था, तो लूटे गए जेवर पूरी तरह वापस किए जाने चाहिए और सरकार को मुआवजा भी देना चाहिए। अखिलेश ने एनकाउंटर को 'नकली' बताते हुए कहा कि ऐसे एनकाउंटर से रक्षक को भक्षक बना दिया जाता है और असली कानून-व्यवस्था की जरूरत है।

दस मिनट के भीतर भारत ज्वेलर्स पर डेढ़ करोड़ रुपये की डकैती की थी

सुल्तानपुर में 28 अगस्त को बदमाशों ने महज दस मिनट के भीतर भारत ज्वेलर्स पर डेढ़ करोड़ रुपये की डकैती की थी। डकैती के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए थे। मंगलवार को इस मामले में तीन बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था, जिनके पैर में गोली लगी थी। डकैती में शामिल पांच बदमाशों में से एक मंगेश यादव एनकाउंटर में मारा गया है, जबकि एक अन्य बदमाश ने पहले ही सरेंडर कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः Haryana Assembly Election: JJP-ASP ने जारी की 19 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानिए दुष्यंत चौटाला कहां से लड़ेंगे चुनाव?

Tags :
Akhilesh Yadavcrime newsPolitical ControversySultanpur EncounterUP STFuttar pradesh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article