नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अवैध बांग्लादेशियों के फॉर्म पर मिले आप MLA के सिग्नेचर, ईरानी ने कहा "घुसपैठियों के साथ खड़ी है आप"

बांग्लादेशी घुसपैठिए जिन फॉर्म के जरिए अपना फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी बनवा रहे है, उस पर आप विधायक के साइन और मोहर मिले हैं.
11:45 AM Jan 13, 2025 IST | Girijansh Gopalan
बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद कर रहे आप विधायक।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। लेकिन इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि पुलिस ने जिन घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से जो फॉर्म मिला है, उस पर आप विधायक के मोहर और सिग्नेचर हैं.

‘आप पार्टी घुसपैठियों के साथ’- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी बांग्लादेशी घुसपैठियों का आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवा रही है। इन आईडी कार्ड को बनवाने के लिए आप विधायक घुसपैठियों की मदद कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कहा दिल्ली के केजरीवाल नहीं चाहते कि मामले में सच सामने आए और जो भी लोग इस कृत्य में शामिल हैं, उनको सजा मिले।

दिल्ली में बढ़ी बांग्लादेशी घुसैपठियों की संख्या

राजधानी दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ चुकी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली पुलिस की ओर से संगम विहार में दर्ज की गई एक FIR के आधार पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में अवैध रूप से बांग्लादेशियों की घुसपैठ एक चिंता का विषय है। स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वह चौंकाने वाले हैं। क्योंकि दिल्ली पुलिस की जांच में यह पता चला है कि आम आदमी पार्टी के दो विधायक दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के वोटर कार्ड और आई कार्ड बनवाने में मदद कर रहे हैं।

आप विधायक बनवा रहे हैं घुसपैठियों का आईडी कार्ड

स्मृति ईरानी के मुताबिक पुलिस ने अपनी जांच पाया है कि सेक्टर 5 रोहिणी में एक दुकान के माध्यम से फर्ज़ी आधार कार्ड तैयार किये जा रहे थे। पुलिस की जांच का ब्यौरा देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जब दुकान के मालिक से पूछताछ हुई तो पता चला कि घुसपैठी और अवैध बांग्लादेशियों का फर्जी आधार कार्ड बनाया जा रहा है। पुलिस की जांच में सामने आया कि फर्जी दस्तावेज जारी करके फर्जी आधार कार्ड बनवाए गये हैं, इस पूरे गोरखधंधे में आम आदमी पार्टी का विधायक शामिल है.

फर्जी दस्तावेजों पर आप MLA के सिग्नेचर

पुलिस की जांच में फर्जी फॉर्म पर आप विधायक के मोहर और सिग्नेटर मिले हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि आप विधायक की मोहर और सिग्नेचर के साथ 26 फार्म्स मिले हैं, जिनको फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तैयार किया जा रहा था। इन फर्जी दस्तावेजों को बनवाने वाले फॉर्म पर आप विधायक महेंद्र गोयल और आप विधायक जय भगवान के मुहर और हस्ताक्षर मिले हैं।

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आज पहुंचेगे पीएम मोदी, Z मोड़ टनल का करेंगे उद्घाटन

Tags :
action against Bangladeshi infiltrators continuesaction against Bangladeshis continuesBangladeshis are getting fake documents madedelhi assembly elections 2025Delhi Police arrested Bangladeshi infiltratorsformer Union Minister Smriti Irani made a big allegation on Aam Aadmi Partyinfiltration is a matter of concernKejriwal is getting voter cards made for Bangladeshi infiltratorsthe infiltrators arrested by the police have the seal and signature of AAP MLAthis is how they infiltrate from Bangladeshउस पर आप विधायक के मोहर और सिग्नेचरघुसपैठ एक चिंता का विषयदिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठ को किया गिरफ्तारदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025पुलिस ने जिन घुसपैठियों को गिरफ्तार किया हैपूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोपबांग्लादेश से ऐसे घुसपैठ करते हैंबांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारीबांग्लादेशी घुसपैठियों का वोटर कार्ड बनवा रहे केजरीवालबांग्लादेशी बनवा रहे हैं फर्जी दस्तावेज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article