नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

तहव्वुर राणा को लेकर संजय राउत का सनसनीखेज दावा, कहा- ‘बिहार चुनाव के समय दी जाएगी फांसी’

मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने दो टूक कहा कि राणा को अब और मोहलत नहीं मिलनी चाहिए। उसकी फांसी में देरी क्यों? सरकार उसे बिहार चुनाव के दौरान फांसी देकर सियासी फायदा उठाना चाहती है।
12:48 PM Apr 11, 2025 IST | Sunil Sharma

राजनीतिक हलकों में उस वक़्त हलचल तेज़ हो गई जब शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने दावा किया कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान फांसी दी जा सकती है। यह बयान जितना चौंकाने वाला था, उतना ही इसके पीछे की राजनीतिक टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं।

संजय राउत ने कहा, राणा को तुरंत होनी चाहिए फांसी

मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने दो टूक कहा कि राणा को अब और मोहलत नहीं मिलनी चाहिए। उसकी फांसी में देरी क्यों? सरकार उसे बिहार चुनाव के दौरान फांसी देकर सियासी फायदा उठाना चाहती है। राउत का इशारा था कि यह महज़ न्याय की प्रक्रिया नहीं, बल्कि चुनावी रणनीति का हिस्सा बनता जा रहा है।

16 साल पुरानी लड़ाई, क्रेडिट की होड़ नहीं होनी चाहिए

राउत ने मीडिया से बात करते हुए यह भी याद दिलाया कि तहव्वुर राणा को भारत लाने की कोशिश कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू हुई थी। उन्होंने साफ कहा कि यह किसी एक पार्टी की जीत नहीं, बल्कि पूरे देश की न्याय व्यवस्था की बात है। उन्होंने अबू सलेम का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत ने पहले भी बड़े अपराधियों को प्रत्यर्पित करवा कर सजा दिलवाई है।

राउत ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और कुलभूषण जाधव पर भी दिखाया तीखा रुख

सिर्फ राणा ही नहीं, राउत ने आर्थिक अपराधों में फरार नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भी भारत लाने की मांग दोहराई। साथ ही उन्होंने कुलभूषण जाधव के मुद्दे को भी फिर से गरमाते हुए कहा कि पाकिस्तान में झूठे आरोप लगाकर कुलभूषण को मौत की सजा दी गई। भारत को उन्हें हर हाल में वापस लाना चाहिए। भारत सरकार पहले ही इंटरनेशनल कोर्ट में यह मामला उठा चुकी है और पाकिस्तान को फांसी पर रोक लगाने का आदेश दिलवा चुकी है।

यह भी पढ़ें:

Sanjay Raut:  PM मोदी सितंबर में रिटायर...., अगला उत्तराधिकारी कौन? शिवसेना नेता संजय राउत ने किया बड़ा दावा

Tahawwur Rana: मुंबई हमले के बारे में सब जानता था तहव्वुर, हेडली को कैसे लाया भारत? क्या बोले पूर्व गृह सचिव

14×14 के कमरे में रहेगा 26/11 का गुनहगार, सिर्फ ‘स्पेशल 12’ को मिलेगी एंट्री

Tags :
BiharBihar Assembly ElectionBihar ElectionBihar Vidhansabha ChunavModi GovernmentMumbaiSanjay RautShivsena UBTTahawwur Ranaतहव्वुर राणाबिहारबिहार चुनावभारत सरकारमुंबईमोदी सरकारसंजय राउत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article