तहव्वुर राणा को लेकर संजय राउत का सनसनीखेज दावा, कहा- ‘बिहार चुनाव के समय दी जाएगी फांसी’
राजनीतिक हलकों में उस वक़्त हलचल तेज़ हो गई जब शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने दावा किया कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान फांसी दी जा सकती है। यह बयान जितना चौंकाने वाला था, उतना ही इसके पीछे की राजनीतिक टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं।
संजय राउत ने कहा, राणा को तुरंत होनी चाहिए फांसी
मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने दो टूक कहा कि राणा को अब और मोहलत नहीं मिलनी चाहिए। उसकी फांसी में देरी क्यों? सरकार उसे बिहार चुनाव के दौरान फांसी देकर सियासी फायदा उठाना चाहती है। राउत का इशारा था कि यह महज़ न्याय की प्रक्रिया नहीं, बल्कि चुनावी रणनीति का हिस्सा बनता जा रहा है।
16 साल पुरानी लड़ाई, क्रेडिट की होड़ नहीं होनी चाहिए
राउत ने मीडिया से बात करते हुए यह भी याद दिलाया कि तहव्वुर राणा को भारत लाने की कोशिश कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू हुई थी। उन्होंने साफ कहा कि यह किसी एक पार्टी की जीत नहीं, बल्कि पूरे देश की न्याय व्यवस्था की बात है। उन्होंने अबू सलेम का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत ने पहले भी बड़े अपराधियों को प्रत्यर्पित करवा कर सजा दिलवाई है।
राउत ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और कुलभूषण जाधव पर भी दिखाया तीखा रुख
सिर्फ राणा ही नहीं, राउत ने आर्थिक अपराधों में फरार नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भी भारत लाने की मांग दोहराई। साथ ही उन्होंने कुलभूषण जाधव के मुद्दे को भी फिर से गरमाते हुए कहा कि पाकिस्तान में झूठे आरोप लगाकर कुलभूषण को मौत की सजा दी गई। भारत को उन्हें हर हाल में वापस लाना चाहिए। भारत सरकार पहले ही इंटरनेशनल कोर्ट में यह मामला उठा चुकी है और पाकिस्तान को फांसी पर रोक लगाने का आदेश दिलवा चुकी है।
यह भी पढ़ें:
14×14 के कमरे में रहेगा 26/11 का गुनहगार, सिर्फ ‘स्पेशल 12’ को मिलेगी एंट्री
.