• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

1990 से 2005 तक बिहार का हाल बेहाल, जंगलराज में सिर्फ मनोरंजन"....सम्राट चौधरी का RJD पर वार

बिहार की सियासत में चुनावी हलचल तेज होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तीखे हो गए हैं...
featured-img

Samrat Choudhary : बिहार की सियासत में चुनावी हलचल तेज होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तीखे हो गए हैं। सोमवार को बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद प्रमुख लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। (Samrat Choudhary )उन्होंने लालू के शासनकाल को बिहार के "काले दिन" बताते हुए कहा कि राजद के 15 सालों में विकास की जगह सिर्फ अपराध और भ्रष्टाचार हुआ।

"संघ कार्यालय जाइए, आपका भाग्य खुल जाएगा" 

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव और राजद के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, "संघ कार्यालय जाइए, आपका भाग्य खुल जाएगा।" उन्होंने कहा कि बीजेपी अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, जबकि लालू यादव का दौर "अपराधियों को संरक्षण देने" वाला था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अपराधी कानून हाथ में लेगा, तो पुलिस उसे गोली मार देगी।

 बिहार को बर्बाद कर दिया...

राजद शासनकाल पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू यादव 1990 से 2005 तक सिर्फ नाच देखते रहे, उन्होंने बिहार को बर्बाद कर दिया।" उन्होंने लालू परिवार पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद के शासन में बिहार में रोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे का पूरी तरह से पतन हो गया था।

डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू यादव का पूरा परिवार हमेशा विक्टिम कार्ड खेलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब लालू यादव जेल गए थे, तब नीतीश कुमार की सरकार नहीं, बल्कि अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया था।

"4 साल की उम्र से घोटाला करने वाला आज हमें ज्ञान दे रहा"

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "जो शख्स 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहा है, वह आज हमें ईमानदारी का ज्ञान दे रहा है।" इस पर तेजस्वी यादव भड़क गए और उन्होंने पलटवार करते हुए पूछा, "अगर मैं 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहा था, तो ब तक 32 सालों में मेरे खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई?" सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद को बिहार की जनता से जंगलराज के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार ने बिहार को अराजकता और अपराध से मुक्त किया और राज्य में विकास और सुशासन का नया दौर शुरू किया।

तेज होती चुनावी लड़ाई...

बिहार में राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक घमासान और तीखा होने वाला है। जहां भाजपा और जेडीयू लालू-राजद शासनकाल को "जंगलराज" बताकर घेर रहे हैं, वहीं राजद खुद को गरीबों और पिछड़ों का असली हितैषी बताने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में सड़क विकास की सबसे बड़ी छलांग! NH-62 नागौर-नेत्रा 4-लेन होगा, हर यात्री बोलेगा WOW!

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला! झारखंड में होगी जातीय जनगणना, सियासी हलकों में मचा हड़कंप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज