"सचिन पायलट मेरे क्रश हैं" कहने वाली सरपंच का बयान फिर वायरल, अब तलाक पर दे दी नई सफाई!
Sachin Pilot Crush: राजस्थान के सियासी गलियारों में हलचल मचाने वाली हरियाणा की सरपंच नैना झारेड़ एक बार फिर सुर्खियों में है। कुछ दिनों पहले सचिन पायलट को "क्रश" बताने के बाद चर्चा में आई नैना का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में न वह सिर्फ अपने पुराने बयान को दोहराती दिख रही है, बल्कि खुलकर यह भी कह रही है कि वह सचिन पायलट को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहती है।
हरियाणा सिरसा जिले की ग्राम पंचायत बणी की सरपंच नैना झारेड़ ने पहले भी स्वीकार किया था कि वे 14 साल की उम्र से ही सचिन पायलट को पसंद करती आ रही हैं। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था । अब उनके नए वीडियो ने इस मुद्दे को फिर गर्मा दिया है । आखिर क्या है इस वीडियो में ? और क्यों बार-बार नैना झोरड़ यह बयान सुर्खियां बटोर है ? आईए जानते हैं...
क्रश है तो है...कोई फर्क नहीं पड़ता
हरियाणा की सरपंच नैना झारेड ने सचिन पायलट को "क्रश" बताने वाले अपने बयान पर खुलकर सफाई दी है। उन्होंने एक नए इंटरव्यू में कहा कि हर किसी को कोई ना कोई "क्रश" होता है, लेकिन लोग खुलकर बोल नहीं पाते। उन्होंने कहा मुझमें हिम्मत है, मैंने बोल दिया। सचिन पायलट मेरे क्रश है तो है, इस पर कोई कुछ भी कहे ,मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता ।
अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए नैना झारेड ने कहा कि सचिन पायलट पहले भी उनके "क्रश" थे... आज भी है और आगे भी रहेंगे। उन्हानें पायलट की तारीफ करते हुए कहा कि... वे खूबसूरत... सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं। उनकी पर्सनैलिटी गजब की है। हालांकि अब तक वे सचिन पायलट से मिली नहीं हैं, लेकिन अगर मौका मिले तो वे उनके साथ अकेले में बैठकर सुकून के साथ एक कप कॉफी पीना चाहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुलाकात में वे राजनीति की काई बात नहीं करेंगी।
सचिन पायलट का तलाक हो चुका...मेरा नहीं
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस बयान को लेकर ट्रोल किया और कमेंट किया कि सचिन पायलट का तलाक हो चुका है, इसलिए नैना उनसे मिल सकती हैं। इस पर उन्होंने दो टूक जवाब दिया ... हां उनका तलाक हो चुका है, लेकिन मेरा नहीं। उनके भी दो बच्चे हैं, मेरे भी दो बच्चे हैं। अब हम उस स्थिति में हैं। वो खुद भी समझदार हैं... उन्होंने कहा कि तलाक कोई आसान चीज नहीं होती, और पायलट एवं उनकी पूर्व पत्नी सारा पायलट के बीच में क्या कारण रहे होंगे यह केवल वही जानते होंगे।
राजस्थान का अगला सीएम पायलट होने चाहिए
नैना झोरड़ ने न केवल सचिन पायलट के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की बल्कि उन्हें राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनने की भी खुलकर वकालत की। उन्होंने कहा कि पायलट एक अच्छे राजनेता हैं और राजस्थान की जनता के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में सचिन पायलट सबसे बड़े युवा नेता हैं। जातिवाद पर उन्होंने कहा कि है सिर्फ पसंद की बात है और इसमें जातीय राजनीति नहीं घुसानी चाहिए।
पहले भी सचिन पायलट को अपना "क्रश" बताने के बाद चर्चा में आईं नैना झोरड़ अब एक बार फिर नए इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ कुछ लोग उनके बयान को मजाक के अंदाज में ले रहे हैं, वहीं दूसरी और कुछ लोग इसे राजनीतिक एंगल से भी देख रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस बयान पर सचिन पायलट खुद कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं?
यह भी पढ़ें:
इतनी मुस्लिम चिंता क्यों? भाजपा को जिन्ना से भी बड़ा हितैषी बनाने का शौक! उद्धव का हमला
संघ की बदलती रणनीति! महिलाओं को आगे लाकर क्या RSS राजनीतिक समीकरण बदलने की तैयारी कर रहा है?