रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी पर माफी से इनकार किया...राजनीतिक माहौल हुआ गरम!
Rana Sanga remark row: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमले के बाद राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। इस घटना ने राज्य में सियासी हलचल को और तेज कर दिया है, और सपा ने ईद के बाद पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। (Rana Sanga remark row)सपा सांसद ने राणा सांगा पर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता। वहीं, उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए राज्यसभा सभापति से अपील भी की है।
हमले के बाद बढ़ा सियासी तापमान
समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के हमले के बाद सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। सुमन ने हाल ही में एक वीडियो में राणा सांगा को 'गद्दार' बताया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह इस जन्म में माफी नहीं मांगेंगे, और इतिहास को नकारने का कोई अधिकार नहीं है।
सुमन ने कहा, 'सच स्वीकार करना होगा'
सपा सांसद ने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा, ‘‘उन्हें सच स्वीकार करना सीखना होगा। बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था।’’ सुमन ने कहा कि यह इतिहास है और इसे नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने राणा सांगा और बाबर के युद्ध को याद करते हुए कहा कि राणा सांगा ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, लेकिन वह हार गए थे।
करणी सेना.... सांसद के घर पर हमला
करणी सेना के प्रमुख सूरज पाल सिंह अमू ने सुमन की टिप्पणी पर नाराजगी जताई और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की। इसके बाद करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर पर हमला किया, जिससे वहां तोड़फोड़ हुई और कई कारों को नुकसान पहुंचाया गया। इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए। यह हमला सपा सांसद की टिप्पणी के बाद हुआ, जब उन्होंने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था।
राज्यसभा सभापति से सुरक्षा की मांग की
रामजीलाल सुमन ने अपनी सुरक्षा को लेकर राज्यसभा के सभापति से मुलाकात की और उन्हें हमले के बारे में बताया। सुमन ने कहा, "यह जानलेवा हमला था और उनका इरादा मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना था।" उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सोशल मीडिया पर 22 मार्च से उन्हें धमकियां दी थी और अगले दिन उनके घर पर बुलडोजर लेकर हमला किया।
पुलिस ने FIR दर्ज की, मामला गंभीर
आगरा पुलिस ने सांसद के घर पर हुए हमले के एक दिन बाद 'अज्ञात भीड़' के खिलाफ FIR दर्ज की। यह हमला उस दिन हुआ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में थे, जिससे इस घटना की सियासी अहमियत और बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें:
कश्मीर के अलगाववादियों को मिली हार, अमित शाह के ऐलान ने पाकिस्तान समर्थकों के ख्वाबों का किया अंत!
Asaram Ashram: आसाराम के अहमदाबाद आश्रम पर गुजरात सरकार की नजर, जल्द कर सकती है अधिग्रहित!