नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनाएंगे, भड़क उठी कांग्रेस

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसी बनाने का वादा किया, जिससे कांग्रेस भड़क उठी।
01:00 PM Jan 05, 2025 IST | Vibhav Shukla

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अब चुनावी हलचल तेज हो चुकी है। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसी बीच, बीजेपी के कालका जी से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक बयान सामने आया है, जिसने सियासी गलियारों में हंगामा मचा दिया है। बिधूड़ी का बयान विवादों में घिर चुका है और कांग्रेस पार्टी ने इस पर जमकर हमला बोला है।

 

रमेश बिधूड़ी का बयान – प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें!

रमेश बिधूड़ी ने एक कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव ने कहा था कि वो बिहार की सड़कों को "हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे।" हालांकि, वे ऐसा नहीं कर पाए। फिर बिधूड़ी ने दावा किया कि अब वह दिल्ली के कालका जी क्षेत्र की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे। उन्होंने यह भी कहा, "जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कों को शानदार बनाया गया है, वैसे ही कालका जी की सड़कों को भी शानदार बना दिया जाएगा।"

बिधूड़ी का यह बयान तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोल दिया।

कांग्रेस नेताओं की नाराजगी

रमेश बिधूड़ी के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जमकर नाराजगी जताई। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिधूड़ी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह बयान सिर्फ इस घटिया आदमी की मानसिकता को नहीं, बल्कि उसकी पार्टी और संगठन की असलियत को भी दिखाता है। बीजेपी के ओछे नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार यही हैं।" पवन खेड़ा ने बीजेपी नेताओं को भी आड़े हाथों लिया और इसे पार्टी की सोच बताया।

 

सुप्रिया श्रीनेत का बयान

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी बिधूड़ी के बयान को महिला विरोधी और अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा, "रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी के गालों के बारे में दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है और यह उनकी महिलाओं के प्रति कुत्सित मानसिकता को दिखाता है। यह वही आदमी है जिसने संसद में अपने ही साथी सांसद को गालियां दीं और उससे कोई सजा नहीं मिली।" सुप्रिया ने यह भी पूछा कि क्या बीजेपी की महिला नेता, महिला विकास मंत्री, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा या खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कुछ कहेंगे? उन्होंने कहा, "बीजेपी का असली चेहरा यही है। इस घटिया बयान के लिए बिधूड़ी को माफी मांगनी चाहिए।"

बीजेपी पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह बयान बीजेपी की असल सोच और महिला विरोधी मानसिकता को दिखाता है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के नेता महिलाओं के प्रति अपनी नफरत और असम्मान को खुले तौर पर जाहिर कर रहे हैं। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी के महिला नेताओं या प्रधानमंत्री मोदी इस बयान पर कुछ बोलेंगे या इसे नजरअंदाज करेंगे।

सोशल मीडिया पर बयान का असर

रमेश बिधूड़ी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, और इस बयान को लेकर ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग इस बयान को हलके-फुलके चुनावी बयान के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कांग्रेस इसे बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता का प्रमाण मान रही है।

क्या बीजेपी को जवाब देना चाहिए?

इस बयान के बाद कांग्रेस के नेता बीजेपी से जवाब मांग रहे हैं। वे सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस तरह की बयानबाजी को बीजेपी सही ठहराएगी या अपने नेता रमेश बिधूड़ी को इस बयान के लिए माफी मांगने का आदेश देगी। खासतौर पर, जब बीजेपी महिला मुद्दों पर बड़े-बड़े वादे करती है, तब इस तरह के विवादित बयान पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Tags :
bjpBJP Controversybjp leaderCongressCongress attackCongress reactionControversial StatementDelhi Assembly Election 2025Delhi Assembly ElectionsDelhi ElectionsKalka Ji RoadsPawan KheraPolitical ControversyPolitical Debatepriyanka gandhiPriyanka Gandhi RoadsRamesh BidhuriSupiya Shrinatwomen rights

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article