• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, बोले- मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा

राहुल ने कहा कि वह लोकसभा में बोलने के लिए खड़े होते हैं, लेकिन उन्हें हमेशा चुप करा दिया जाता है। उनका कहना था कि एक परंपरा के तहत नेता प्रतिपक्ष को अपनी बात रखने का अवसर मिलता है, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं दिया जा रहा।
featured-img

Rahul Gandhi News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लोकसभा में अपने अधिकारों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल ने कहा कि वह लोकसभा में बोलने के लिए खड़े होते हैं, लेकिन उन्हें हमेशा चुप करा दिया जाता है। उनका कहना था कि एक परंपरा के तहत नेता प्रतिपक्ष को अपनी बात रखने का अवसर मिलता है, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं दिया जा रहा।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि यहां हम जो कहना चाहते हैं, हमें बोलने नहीं दिया जाता। मैंने तो कुछ नहीं किया था, बस शांति से बैठा था। लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों की जगह होती है, लेकिन इस सदन में विपक्ष की कोई जगह नहीं है। केवल सरकार की ही आवाज सुनी जाती है। राहुल (Rahul Gandhi News) ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले के बारे में बोला, तब वह बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ कहना चाहते थे, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला।