नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

प्रशांत किशोर को बिना शर्त मिली जमानत, बेऊर जेल से निकलकर पहुंचे गांधी मैदान

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत मिल गई है। बता दें कि इससे पहले शर्त के साथ जेल बेल बॉन्ड भरने से इनकार किया था।
09:34 PM Jan 06, 2025 IST | Girijansh Gopalan
प्रशांत किशोर को बिना शर्त मिली जमानत।

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार की शाम लगभग 7 बजे बिना शर्त जमानत मिल गई है। दरअसल प्रशांत किशोर को जब सोमवार की सुबह कोर्ट में पेश किया गया था, तो उस समय उन्होंने शर्त पर बेल मिलने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने उनके सामने ये शर्त रखी थी कि इस तरह का काम वो अब आगे नहीं करेंगे, जिसे मानने से उन्होंने मना कर दिया था। जिसके बाद सोमवार देर शाम उन्हें बेल मिली है।

जेल जाकर लौटे प्रशांत किशोर

बता दें कि सोमवार की सुबह कोर्ट में पेश होने के बाद जब प्रशांत किशोर ने शर्त पर बेल नहीं ली थी, तो पटना पुलिस प्रशांत किशोर को बेऊर जेल लेकर चली गई थी, जहां उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाना था। क्योंकि अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। लेकिन जानकारी के मुताबिक अचानक ही थोड़ी ही देर में बेऊर जेल से पुलिस उन्हें थाना लेकर आकर गई थी, जिसके बाद उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई है।

सुबह 4 बजे गिरफ्तार हुए थे पीके

पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को सोमवार की सुबह 4 बजे गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्होंने कोर्ट के जरिए दी गई बेल की शर्त को मानने से इनकार कर दिया था। क्योंकि कोर्ट में जज ने बेल देने के लिए शर्त रखी थी कि वो इस तरह का काम कभी नहीं करेंगे। लेकिन प्रशांत ने इस शर्त को ही मानने से इंकार कर दिया था।

छात्रों का आंदोलन रहेगा जारी

बता दें कि प्रशांत किशोर ने कोर्ट से बाहर आकर मीडिया से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पिछले पांच दिनों से सत्याग्रह कर रहे थे। लेकिन सोमवार की सुबह करीब 4 बजे पुलिस आई और कहा मेरे साथ चलिए। उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है, हमारे साथ भी काफी लोग मौजूद थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि पुलिस का बरताव खराब नहीं था। इसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं शर्त के साथ बेल नहीं लूंगा और जेल जाने के लिए तैयार हूं। लेकिन कोर्ट ने अब उनकी शर्त मान ली है और अब उन्हें बेल मिल गई है। हालांकि इस मामले में बड़ी बात ये है कि 14 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद प्रशांत किशोर को जेल लेकर पटना पुलिस गई थी, जहां से वापस बेऊर थाने पर बुलाकर उन्हें छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें:डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, युवक ने वीडियो पोस्ट करके दी धमकी

Tags :
agitation continues in Patnaagitation of BPSC candidatesbail on conditioncondition put before the courthe had refused to fill the bail bond Prashant Kishore got unconditional bailJan Suraj Party founder Prashant KishorePatna police took Prashant Kishore to Beur JailPrashant KishorePrashant Kishore got unconditional bailpresented in courtreached Gandhi Maidan after leaving Beur Jailकोर्ट के सामने रखी शर्तकोर्ट में पेशजन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोरपटना पुलिस प्रशांत किशोर को बेऊर जेल लेकर चली गईपटना में आंदोलन जारीप्रशांत किशोरप्रशांत किशोर को बिना शर्त मिली जमानतबीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलनबेऊर जेल से निकलकर पहुंचे गांधी मैदानबेल बॉन्ड भरने से किया था इनकार प्रशांत किशोर को बिना शर्त मिली जमानतशर्त पर बेल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article