• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पीएम मोदी के 'पंक्चर वाले मुसलमान' बयान ने मचाया बवाल, विपक्ष ने किया करारा पलटवार

पीएम ने वक्फ संपत्तियों के कथित दुरुपयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इनका सही उपयोग होता, तो मुस्लिम युवाओं को साइकिल के पंक्चर नहीं बनाने पड़ते।
featured-img

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे के दौरान दिए गए एक बयान ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। पीएम ने वक्फ संपत्तियों के कथित दुरुपयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इनका सही उपयोग होता, तो मुस्लिम युवाओं को साइकिल के पंक्चर नहीं बनाने पड़ते। उनके इस बयान के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और नेता इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

पीएम मोदी का वक्फ कानून पर बयान

हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ की जमीनें देशभर में लाखों हेक्टेयर में फैली हैं। अगर इनका इस्तेमाल ईमानदारी से गरीबों, विधवाओं और बच्चों के लिए होता, तो आज मुस्लिम युवा साइकिल पंचर बनाकर जीवन नहीं गुजार रहे होते। उन्होंने आरोप लगाया कि इन जमीनों पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया था और पिछली सरकारों ने इसे अनदेखा किया। मोदी ने कहा कि मुस्लिम समाज की कई विधवा महिलाओं ने सरकार को पत्र लिखकर वक्फ कानून में बदलाव की मांग की थी, जिसके बाद उनकी सरकार ने इसमें संशोधन किया।

कांग्रेस पर पीएम का सीधा हमला

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर के विचारों को दबाने की कोशिश की और उन्हें जीवनभर अपमानित किया। मोदी ने कहा कि बाबा साहेब संविधान के रचयिता थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें दो बार चुनाव हरवाया और उनकी विरासत को मिटाने की कोशिश की। उन्होंने कांग्रेस पर मुसलमानों को भ्रमित कर वोटबैंक की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi

विपक्ष ने किया तीखा पलटवार

पीएम मोदी के इस बयान पर देश भर के प्रमुख विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी असंवेदनशील बाते कर रहे हैं और वास्तविक हालातों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा, "मोदी जी आपने पिछले 11 साल में क्या किया?"

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पंक्चर वाले मुसलमान बयान पर तीखा पलटवार करते हुए मोदी सरकार से सवाल किया कि "मोदी जी, आपने पिछले 11 सालों में गरीब हिंदू या मुसलमानों के लिए क्या किया?" उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर कब्जे का असली कारण है कानून और प्रशासन की कमजोरी। जो संशोधन आपने किया है, उससे ये और कमजोर होंगे। आज देश में 33 फीसदी भारतीय बिना नौकरी और पढ़ाई के रह रहे हैं।

Asaduddin Owaisi on Bengal violence

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "पहले पकौड़े, अब पंक्चर?"

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "जो प्रधानमंत्री कभी युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह देते थे, वही आज पंक्चर पर तंज कस रहे हैं। आपने तो देश के युवाओं को इस लायक भी नहीं छोड़ा कि वे सम्मान के साथ कोई छोटा काम भी कर सकें।" इमरान ने कहा कि मुसलमान सिर्फ पंक्चर नहीं बनाता बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

अबु आसिम आज़मी ने पूछा, "क्या मंदिरों की ज़मीन से गरीब हिंदुओं की हालत सुधरी?"

समाजवादी पार्टी के नेता अबु आज़मी ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "अगर वक्फ की संपत्तियों के इस्तेमाल से गरीब मुसलमानों की हालत नहीं सुधरी, तो क्या मंदिरों की ज़मीनों से गरीब हिंदुओं की दशा बदल गई?" आज दक्षिण भारत के अकेले चार राज्यों में मंदिरों के पास दस लाख एकड़ जमीन है लेकिन क्या इससे गरीब हिंदुओं की स्थिति में सुधार हो पाया है।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "आप ट्रोल नहीं, देश के पीएम हैं"

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए सोशल मीडिया पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मोदी जी, क्या अब एक पूरी कौम को 'पंक्चर बनाने वाला' कहेंगे? आप देश के प्रधानमंत्री हैं, न कि कोई बदज़ुबान ट्रोल।" सुप्रिया ने कहा कि आज देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकार हैं लेकिन कहीं भी दलित मुख्यमंत्री नहीं बना पाए। उन्होंने आगे कहा कि बाबासाहेब की जयंती पर भी पीएम को इतनी तमीज़ नहीं हुई कि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने संसद पहुंचे होते।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी बोले, ‘वक्फ कानून ठीक होता तो मुस्लिम युवा पंक्चर नहीं बनाते’

PM Modi: 14 साल से चप्पल नहीं पहनी.. अब PM मोदी ने खुद पहनाए जूते, कौन है यह शख्स ?

Manipur Protest: BJP नेता ने Waqf Bill का किया समर्थन, गुस्साई भीड़ ने फूंक दिया घर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज