• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वक्फ संशोधन बिल पास होने पर बोले मोदी, ‘मुस्लिम महिलाओं और पसमांदा समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा करेगा नया कानून’

पीएम मोदी ने कहा कि यह विधेयक न केवल वक्फ संपत्तियों की बेहतर देखरेख के लिए बनाया गया है, बल्कि इससे मुस्लिम समाज के गरीब और हाशिए पर पड़े वर्गों को भी बड़ा लाभ होगा।
featured-img

भारत की संसद ने आखिरकार वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी। इसे मुस्लिम समाज के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद पारित हुआ। लोकसभा में 288 सांसदों ने इसके पक्ष में वोट दिया, जबकि 232 ने इसका विरोध किया। राज्यसभा में भी करीब 13 घंटे तक इस मुद्दे पर बहस चली, जिसके बाद विधेयक 128 वोटों से पारित हुआ। अब इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस विधेयक को सामाजिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

वक्फ संशोधन बिल पास होने पर यह बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा, "संसद के दोनों सदनों से वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को सामने लाता है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो लंबे समय से हाशिये पर रहे हैं, जिनकी आवाज अनसुनी रही और जिन्हें अवसरों से वंचित रहना पड़ा है।"

गरीब और पसमांदा मुसलमानों तथा महिलाओं की भलाई वाला बिल बताया

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी नजर आ रही थी। इससे मुख्य रूप से हमारी मुस्लिम माताओं-बहनों, गरीब और पसमांदा मुसलमान भाई-बहनों के हितों को बहुत नुकसान हो रहा था। अब संसद द्वारा पारित विधेयक पारदर्शिता को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा में भी मददगार बनेगा। अब हम एक नए युग की ओर बढ़ रहे हैं, जहां वक्फ व्यवस्था अधिक आधुनिक, सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील और लोगों की गरिमा को प्राथमिकता देने वाली होगी। इस बदलाव से हम एक अधिक मजबूत, समावेशी और दयालु भारत का निर्माण कर सकते हैं।

सांसदों का आभार व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों का आभार जताते हुए कहा कि संसदीय और समिति चर्चाओं में भाग लेने वाले सभी सांसदों का मैं आभारी हूं, जिन्होंने अपने विचार साझा किए और इस कानून को मजबूती प्रदान की। साथ ही, उन अनगिनत लोगों का भी धन्यवाद, जिन्होंने समिति को अपने अमूल्य सुझाव भेजे। इस प्रक्रिया से यह साबित हुआ कि व्यापक बहस और संवाद की अहमियत क्या होती है।

वक्फ संशोधन बिल पारित होने को बताया ऐतिहासिक कदम

पीएम मोदी ने कहा कि यह विधेयक न केवल वक्फ संपत्तियों की बेहतर देखरेख के लिए बनाया गया है, बल्कि इससे मुस्लिम समाज के गरीब और हाशिए पर पड़े वर्गों को भी बड़ा लाभ होगा। विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं और पसमांदा समुदाय के लोगों के लिए यह विधेयक एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच साबित होगा, जो उनके अधिकारों की रक्षा करेगा और उन्हें समान अवसर प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज