नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पीएम मोदी ने बाबा साहेब को किया नमन, बोले- उनके आदर्शों पर चलकर बनाएंगे विकसित भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खास मौके पर बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि आज जो भारत सामाजिक न्याय के रास्ते पर अग्रसर है, उसके मूल में अंबेडकर जी की सोच और प्रेरणा है।
10:45 AM Apr 14, 2025 IST | Sunil Sharma

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश ने उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खास मौके पर बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि आज जो भारत सामाजिक न्याय के रास्ते पर अग्रसर है, उसके मूल में अंबेडकर जी की सोच और प्रेरणा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने X पर ट्वीट करते हुए दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज सुबह संसद भवन परिसर में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।" पीएम मोदी ने आगे लिखा कि पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि भारत आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। उनके सिद्धांत और मूल्य आत्मनिर्भर भारत को मजबूती और गति देने वाले हैं। डॉ. अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि सामाजिक समानता, मानवाधिकारों और न्याय की आवाज थे, जिनकी सोच आज भी करोड़ों भारतीयों को दिशा दिखा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंबेडकर के दिए संविधान को बताया सामाजिक न्याय का हथियार

बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बाबा साहेब ने हमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्य दिए। संविधान हमारे देश के सामाजिक परिवर्तन और समावेशी विकास का सबसे प्रभावशाली माध्यम है। उनकी सोच आज भी हमें सभी के अधिकारों की रक्षा और एक समतामूलक समाज की ओर प्रेरित करती है।” उन्होने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समावेशिता को देश की प्रगति का मूल बताया और समान अवसर सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थी।

विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी दी अंबेडकर को श्रद्धांजलि

देश भर के पक्ष और विपक्ष की पार्टियों के कई गणमान्य नेताओं ने भी बाबा साहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि आज संविधान और आरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को बचाने के लिए एकजुट होना पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है। उन्होंने ट्वीट किया कि बाबा साहेब की देन है ‘संविधान और आरक्षण’। हमें अपने स्वाभिमान और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहना होगा। संविधान ही हमारी संजीवनी है, वही हमारी ढाल है। जब तक संविधान सुरक्षित है, हम सबका सम्मान और अधिकार भी सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें:

PM Modi: PM मोदी का वाराणसी को 3900 करोड़ का गिफ्ट, एयरपोर्ट रन-वे के नीचे सिक्स लेन टनल सबसे खास

PM Modi In Tamilnadu: कम से कम साइन तो तमिल में करो, पीएम मोदी ने किस पर कसा तंज?

PM Modi: क्या है त्रिंकोमाली समझौता? भारत, UAE, श्रीलंका के इस प्लान से चीन को लगेगा झटका !

Tags :
Akhilesh Yadavambedkar jayanti 2025ambedkar jayanti newsBaba Saheb AmbedkarbjpMallikarjun KhadgePM Modi pays tribute to BR AmbedkarPM Narendra Modisamajwadi partyपीएम मोदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article