वक्फ कानून को लेकर PM मोदी का बड़ा हमला, बोले- कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिम वोटों की चाहत, अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती?
PM Modi: हरियाणा के हिसार में पीएम मोदी ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुसलामनों से इतनी हमदर्दी है तो वह अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को क्यों नहीं बनाते। संसद में 50 फीसदी टिकट मुसलमानों को दे। वे जीत करके आएंगे तो अपनी बात बताएंगे लेकिन इन्हें ये नहीं करना है। (PM Modi) हिसार से अयोध्या की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति की है। डॉ. भीम राव आंबेडकर हमेशा संविधान के संरक्षक रहे, लेकिन कांग्रेस हमेशा संविधान की भक्षक रही है।
कांग्रेस ने गरीबों और दलितों का भला नहीं किया
वक्फ कानून पहले भू-माफिया के लिए बनकर रह गया था। अब नए कानून में कोई आदिवासी की जमीन को नहीं ले पाएगा। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या विमान को हरी झंडी दिखाने और हिसार एयरपोर्ट पर टर्मिनल-2 के शिलान्यास के लिए पधारे थे। मंच पर उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
मुसलमानों को अब उनका हक मिलेगा’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है। अगर वक्फ संपत्तियों का लाभ जरूरतमंदों को दिया जाता तो उन्हें फायदा होता लेकिन इन संपत्तियों का फायदा भू-माफियाओं को मिला. इस संशोधित वक्फ कानून से गरीबों की लूट बंद होगी।
अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में उसकी संपत्ति को ये वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा। नए प्रावधानों से मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को, बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और उनका हक सुरक्षित भी रहेगा। यही असली सामाजिक न्याय है।
कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर ने जो सपना देखा था, सामाजिक न्याय के लिए संविधान में जो व्यवस्था की थी। उसको भी छुरा घोंपकर उस संविधान के प्रावधान को तुष्टिकरण का माध्यम बना दिया। कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा उन्होंने संविधान को कुचल दिया। कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला, ताकि जैसे तैसे सत्ता बनी रहे। कांग्रेस ने बाबा साहेब को अपमानित किया, उनके विचारों को खत्म करना चाहा।
#WATCH | Hisar, Haryana | PM Modi says, "There are lakhs of hectares of land in the name of Waqf. If benefits from Waqf properties had been given to the needy, it would have benefitted them. But on land mafia benefitted from these properties ...The loot of the poor will stop with… pic.twitter.com/U61bZN6u8P
— ANI (@ANI) April 14, 2025
'कांग्रेस मुस्लिम को बनाए पार्टी अध्यक्ष'
मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वह वोट बैंक के भूखों को कहना चाहते हैं कि यदि मुस्लिम की चिंता है, तो वह कांग्रेस का पार्टी अध्यक्ष मुस्लिम को बनाए। 50 प्रतिशत टिकट मुस्लिम समाज को दें। कांग्रेस ये सब नहीं करना है बस नागरिक के अधिकारों को छीनना है। भला किसी का नहीं करना है। मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर भूमि का ईमानदारी से प्रयोग होता तो मुस्लिम समाज के युवा पैंचर नहीं बना रहे होते।
कांग्रेस सिर्फ सत्ता की सगी है'
मोदी ने कहा कि 2014 के बाद भाजपा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रेरणा को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कदम उठाए है। डॉ. आंबेडकर जहां रहे उपेक्षित थे। भाजपा सरकार बनने के बाद वह जहां भी उनके सम्मान देने का काम किया है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. भीमराव आंबेडकर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न तक नहीं दिया। भाजपा सरकार बनने के बाद दोनों महान हस्तियों को भारत रत्न दिया गया।
मोदी ने वन रैंक वन पेंशन पर बोलते हुए कहा हरियाणा में ही पूर्व सैनिकों को 13 हजार 500 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, जबकि कांग्रेस ने झूठ बोलते हुए सिर्फ 500 करोड़ रुपये का प्रावधान रखने की बात कहीं थी। मोदी ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस किसी की सगी नहीं है। वह सिर्फ सत्ता की सगी है। हरियाणा विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देगी। हरियाणा की मिट्टी महक बिखेरेगी।
ये भी पढ़ें: भारत ने कसी चूड़ियां तो तिलमिलाया बांग्लादेश, यूनुस फिर भी थाम रहे चीन-पाक का हाथ
ये भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार! मंगेतर के सामने गैंगरेप, 5 हजार में छोड़ी लड़की, 8 दरिंदे सलाखों के पीछे!
.