नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

फाइनेंस मिनिस्टर बगल में हैं, घबराओ मत… इनकम टैक्स ऑफिसर नहीं आएगा... मुद्रा योजना में बोले मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर लाभार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में लाभार्थियों से बातें की...
01:33 PM Apr 08, 2025 IST | Rajesh Singhal

PM Modi Mudra Yojana : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर लाभार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में लाभार्थियों से बातें की। (PM Modi Mudra Yojana)उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ मोदी के लिए नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए है। मोदी ने यह भी कहा कि भारत के लोग किसी भी चुनौती से मुकाबला करने में सक्षम हैं।

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है...

प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में, पीएम मोदी ने लाभार्थियों से उनकी आय के बारे में पूछा। जब एक लाभार्थी झिझकते हुए जवाब दे रहे थे, तो पीएम मोदी ने हंसी मजाक करते हुए कहा, "वित्त मंत्री मेरे पास हैं, मैं उन्हें कह दूंगा कि इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे," जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

उन्होंने यह भी बताया कि मुद्रा योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है। उन्होंने कहा कि यह योजना रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, और इसके तहत अब तक 53 लाख करोड़ रुपये का लोन वितरित किया गया है। मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को हुई थी। इस योजना के तहत सरकार ने 10 वर्षों में 5.14 करोड़ रोजगार सृजित किए हैं और 53 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया है। पीएम मोदी ने यह भी साझा किया कि यह योजना लाखों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कारण बनी है।

 

‘आप अखबारों में पढ़ते हैं अमीरों की सरकार है...

लाभार्थियों संग बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को बिना किसी गारंटी के 33 लाख करोड़ रुपए दिए गए। आप अखबार में पढ़ते हो कि यह अमीरों की सरकार है। अगर आप सभी अमीरों का जोड़ दें तो उन्हें 33 लाख रुपए नहीं मिले होंगे। उन्होंने कहा कि 33 लाख करोड़ रुपए देश के आम आदमी को दिए गए। भारत के युवा के पास जो उद्यमशीलता का हुनर है उनको अगर थोड़ी मदद मिल जाए तो नतीजे बहुत बड़े मिलते हैं। यह मुद्रा योजना किसी भी सरकार के लिए आंख खोलने वाली है। इसमें सबसे अधिक महिलाएं आगे आई हैं।

यह भी पढ़ें: 19 साल की युवती का किया था बलात्कार, जैन मुनि Shantisagar को मिली कितने साल की सजा?

यह भी पढ़ें: BJP नेता के घर धमाका, सुखबीर का तीखा हमला…भगवंत मान इस्तीफा दें, हालात बेकाबू!

Tags :
10 Years Of MUDRAEmploymentIndia PM Narendra ModiModi GovernmentModi Speech Viral ClipMudra BeneficiaryMudra Scheme News TodayMudra YojanaMudra Yojana 10 yearsMudra Yojana BenefitsPM ModiPM Modi Mudra YojanaPM Modi Mudra Yojana Speechpm modi speechpm modi speech todayपीएम मोदी का भाषणपीएम मोदी की वायरल स्पीचमुद्रा योजनामुद्रा योजना लाभार्थीमोदी का इनकम टैक्स मजाकमोदी का मजाकिया बयान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article