फाइनेंस मिनिस्टर बगल में हैं, घबराओ मत… इनकम टैक्स ऑफिसर नहीं आएगा... मुद्रा योजना में बोले मोदी
PM Modi Mudra Yojana : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर लाभार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में लाभार्थियों से बातें की। (PM Modi Mudra Yojana)उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ मोदी के लिए नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए है। मोदी ने यह भी कहा कि भारत के लोग किसी भी चुनौती से मुकाबला करने में सक्षम हैं।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है...
प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में, पीएम मोदी ने लाभार्थियों से उनकी आय के बारे में पूछा। जब एक लाभार्थी झिझकते हुए जवाब दे रहे थे, तो पीएम मोदी ने हंसी मजाक करते हुए कहा, "वित्त मंत्री मेरे पास हैं, मैं उन्हें कह दूंगा कि इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे," जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
Mudra Yojana has given opportunities to countless people to showcase their entrepreneurial skills. Interacted with some of the beneficiaries of the scheme. Their journey is inspiring. #10YearsOfMUDRA https://t.co/QcoIK1VTki
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2025
उन्होंने यह भी बताया कि मुद्रा योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है। उन्होंने कहा कि यह योजना रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, और इसके तहत अब तक 53 लाख करोड़ रुपये का लोन वितरित किया गया है। मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को हुई थी। इस योजना के तहत सरकार ने 10 वर्षों में 5.14 करोड़ रोजगार सृजित किए हैं और 53 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया है। पीएम मोदी ने यह भी साझा किया कि यह योजना लाखों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कारण बनी है।
‘आप अखबारों में पढ़ते हैं अमीरों की सरकार है...
लाभार्थियों संग बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को बिना किसी गारंटी के 33 लाख करोड़ रुपए दिए गए। आप अखबार में पढ़ते हो कि यह अमीरों की सरकार है। अगर आप सभी अमीरों का जोड़ दें तो उन्हें 33 लाख रुपए नहीं मिले होंगे। उन्होंने कहा कि 33 लाख करोड़ रुपए देश के आम आदमी को दिए गए। भारत के युवा के पास जो उद्यमशीलता का हुनर है उनको अगर थोड़ी मदद मिल जाए तो नतीजे बहुत बड़े मिलते हैं। यह मुद्रा योजना किसी भी सरकार के लिए आंख खोलने वाली है। इसमें सबसे अधिक महिलाएं आगे आई हैं।
यह भी पढ़ें: 19 साल की युवती का किया था बलात्कार, जैन मुनि Shantisagar को मिली कितने साल की सजा?
यह भी पढ़ें: BJP नेता के घर धमाका, सुखबीर का तीखा हमला…भगवंत मान इस्तीफा दें, हालात बेकाबू!
.