नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रामनवमी के शुभ दिन पीएम मोदी करेंगे न्यू पंबन ब्रिज का उद्घाटन, भारत को मिलेगी नई रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को राम नवमी के शुभ अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यह मंदिर बारह...
11:55 AM Apr 05, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pamban Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को राम नवमी के शुभ अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यह मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है।(Pamban Bridge)  प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर नए पंबन ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे भारत की इंजीनियरिंग क्षमता का एक अद्भुत उदाहरण माना जा रहा है। यह ब्रिज समुद्र के ऊपर बनाया गया है और इसे विशेष रूप से भारतीय रेलवे के लिए डिजाइन किया गया है।

इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना है नया पंबन ब्रिज

नया पंबन ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज है, जो समुद्री और रेल यातायात दोनों के लिए सुगम मार्ग प्रदान करेगा। इस पुल की सबसे खास बात यह है कि जब बड़े जहाजों को गुजरने की जरूरत होगी, तो इसका मध्य भाग ऊपर उठ जाएगा, जिससे समुद्री यातायात में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। इस तकनीक का इस्तेमाल दुनिया के कुछ ही देशों में किया गया है, और अब भारत भी इस सूची में शामिल हो गया है।

1914 के पुराने पुल की जगह लेगा

यह नया पुल पुराने पंबन ब्रिज की जगह लेगा, जो 1914 में बनाया गया था और भारत का पहला समुद्री पुल था। नया ब्रिज आधुनिक तकनीकों से लैस है और यह न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि देश की बुनियादी ढांचे की मजबूती का भी प्रतीक बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा और पंबन ब्रिज का उद्घाटन दक्षिण भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है, जिससे धार्मिक और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों स्तरों पर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है।

2.05 किलोमीटर लंबा

2.05 किलोमीटर लंबा नया पंबन रेलवे ब्रिज बंगाल की खाड़ी में पाक जलसंधि (Palk Strait) पर बनाया गया है। यह रेलवे ब्रिज रामेश्वरम द्वीप को भारत की मुख्य भूमि से जोड़ता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नया पंबन ब्रिज, देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री रेलवे ब्रिज है। यानी जब समुद्री जहाज को यहां से गुजरना हो, उस समय इस ब्रिज को ऊपर उठाया जा सकता है। यह ब्रिज हाई स्पीड ट्रेन के लिए भी तैयार है। 535 करोड़ की लागत से इस ब्रिज को रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बनाया है।

यह भी पढ़ें:

Nepal Earthquake: नेपाल में आया भूकंप, उत्तरप्रदेश समेत बिहार और उत्तराखंड में भी डोली धरती

रामनवमी पर दो लाख दीपों से रोशन होगी अयोध्या, आस्था-भक्ति और श्रद्धा का होगा संगम

Tags :
Ayodhya Ram Navami 2025Indian Railways ProjectsModi Government InfrastructureNew Pamban Rail BridgePamban BridgePamban Bridge FeaturesPamban Bridge HistoryPamban Sea Bridge ConnectivityPamban Sea Bridge TechnologyPM Modi Inaugurates Pamban BridgePM Modi inauguration infra projectsPM Modi Inauguration Pamban BridgeRailway News IndiaRam Navami 2025South India Developmentदक्षिण भारत में पुलनया पंबन रेल ब्रिजपंबन ब्रिजपंबन ब्रिज का इतिहासपंबन ब्रिज की खासियतपीएम मोदी उद्घाटनपीएम मोदी द्वारा पंबन ब्रिज उद्घाटनपीएम मोदी पंबन ब्रिजभारतीय रेलवे समाचारमोदी सरकार विकासरामनवमी 2025रेलवे परियोजनाएंरेलवे समाचारसमुद्री पुल भारत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article