नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा पलटवार....कहा...कांग्रेस नेता चाहते हैं ‘निशान-ए-पाकिस्तान’, जानिए क्या बोले!

पहालगाम आतंकी हमले पर सियासी घमासान! सुधांशु त्रिवेदी ने सिद्धारमैया पर साधा निशाना, कांग्रेस को बताया पाकिस्तान समर्थक
08:57 AM Apr 28, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने तीखा हमला बोला है। त्रिवेदी ने सिद्धारमैया के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के साथ युद्ध कोई समाधान नहीं है। त्रिवेदी ने इसे पाकिस्तान की भाषा बोलने वाला बयान करार देते हुए कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगा है। (Pahalgam Terror Attack )पहलगाम के बैसारन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय पर्यटकों और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। इस हमले के बाद देशभर में आक्रोश है और कठोर कार्रवाई की मांग उठ रही है।

त्रिवेदी का सिद्धारमैया पर निशाना

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘जहां देश इस हमले के खिलाफ आक्रोश में है, जन-जन के मन में है कि इसका कठोर और प्रभावी उत्तर भारत को देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी भावना के अनुरूप अपना संकल्प व्यक्त किया है कि इस घटना को अंजाम देने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाकर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।’

उन्होंने सिद्धारमैया के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘यह बहुत दुख की बात है कि कांग्रेस के कुछ नेता ठीक वही भाषा बोल रहे हैं जो पाकिस्तान बोल रहा है। सिद्धारमैया का यह कहना कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है, यह वही भाषा है जो पाकिस्तान के गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री बोल रहे हैं।’ त्रिवेदी ने कांग्रेस से सवाल किया, ‘आपने कहा था कि आप सरकार के साथ हैं, लेकिन अब कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से नकाब हट गया। हमें कांग्रेस से जवाब चाहिए।’

पाक मीडिया में सिद्धारमैया के बयान के चर्चे

पाकिस्तानी मीडिया में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सिद्धारमैया के बयान के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने उनकी टिप्पणियों को एक अलग एंगल दे दिया है और इसे भारत के भीतर से युद्ध के खिलाफ आवाज बताया है।

तेजस्वी सूर्या का सिद्धारमैया पर हमला

बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने सिद्धारमैया पर उनके उस बयान के लिए तीखा हमला किया। सूर्या ने कहा, ‘मुख्यमंत्री के पास आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिक्रिया तय करने का कोई अधिकार नहीं है। कार्रवाई का रास्ता सेना और देश के नेतृत्व को तय करना है। हम कौन होते हैं यह फैसला लेने वाले?’

सिद्धारमैया ने क्या कहा था?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 26 अप्रैल को मंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, ‘पाकिस्तान के साथ युद्ध की कोई आवश्यकता नहीं है। कड़े सुरक्षा उपाय शुरू किए जाने चाहिए। हम युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। शांति होनी चाहिए, लोगों को सुरक्षा मिलनी चाहिए। केंद्र सरकार को प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।’

ये भी पढ़ें:

NIA ने खोला आतंकियों का राज! आतंकियों ने पहलगाम हमले की रिकॉर्डिंग की, क्या था उनका खौफनाक इरादा?

 

Visa: पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा खत्म…जो नहीं लौटा उसका क्या होगा? किसे छूट, किसको सजा ?

Tags :
BJP attacks CongressBJP vs congressCongress ControversyCongress Pakistan connectionCongress under attackIndia Against TerrorismKashmir TerrorismNIA InvestigationNishan-e-Pakistanpahalgam Terror AttackPakistan supporter remarkPatriotismPolitical ClashPolitical statementspolitics over terrorismsecurity agenciesSiddaramaiah controversysudhanshu trivediterrorist conspiracyआतंकवाद पर राजनीतिएनआईए जांचकांग्रेस पर हमलाकांग्रेस पाकिस्तान कनेक्शननिशान-ए-पाकिस्तानपहालगाम आतंकी हमलापाकिस्तान समर्थक बयानसिद्धारमैया विवादसुधांशु त्रिवेदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article