पहलगाम आतंकी हमले से गुस्साए देशवासी, राधा मोहन सिंह और नकवी बोले...'PoK को भारत में लाओ!
Pahalgam Terror Attack: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। देशवासी आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी घटनाक्रम के बीच भाजपा सांसद और रक्षा संबंधी स्थाई समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने जम्मू कश्मीर में बड़े बदलाव का संकेत दिया, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अब समय आ गया है जब संसद से 31 साल पहले पारित हुए उसे संकल्प को पूरा किया जाए,(Pahalgam Terror Attack) जिसमें कहा गया था कि पीओके की भारत का हिस्सा है और उसे पाक के कब्जे से मुक्त कराना है । वही कांग्रेस सांसद गौरव गोगाजी ने केंद्र सरकार से कार्रवाई की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि अब बात नहीं केवल कार्रवाई का समय है।
देश बदल रहा है...
रक्षा समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह बिहार के मोतिहारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए कहा, देश बदल रहा है। यही वजह है कि अब कश्मीर के मुस्लिम भी आतंकवाद के विरोध में लड़ने के लिए तैयार है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद मुस्लिमों का हो रहा आर्थिक विकास उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम लगातार आतंकवाद और पहलगाम की घटना का विरोध कर रहे हैं। उन्हें समझ में आ गया है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां के मुस्लिमों का आर्थिक विकास हो रहा है। यही वजह है कि अब पाक अधिकृत कश्मीर के मुस्लिम भी भारत में शामिल होने के लिए बेचैन हैं। इन सबके पीछे की वजह है कि देश अब बदल रहा है।
अब पीओके बने भारत का हिस्सा...
#WATCH | Assam: On Pakistan Peoples Party president Bilawal Bhutto Zardari's alleged statement on suspension of Indus Water Treaty, Congress MP Gaurav Gogoi says, "I think the time for Indian government to talk is over and now the time for action has begun. We want to give a… pic.twitter.com/zWnL6nqPBk
— ANI (@ANI) April 26, 2025
सिंधु जल संधि के निलंबन पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के कथित बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत सरकार के लिए बातचीत का समय खत्म हो गया है और अब कार्रवाई का समय शुरू हो गया है। हम पाकिस्तानी सेना और प्रशासन को कड़ा जवाब देना चाहते हैं ताकि वे पहलगाम में जो हुआ उसे कभी न दोहरा सकें। आज पीओके को लेने और इसे भारत का हिस्सा बनाने का सही समय है। सर्वदलीय बैठक में हमने कहा था कि हम पाकिस्तानी प्रशासन के खिलाफ सभी कार्रवाइयों में सरकार का समर्थन करेंगे। हमने एक अतिरिक्त अनुरोध किया है कि पहलगाम में कुछ खुफिया और सुरक्षा चूक हुई है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है वे न्याय चाहते हैं।
PoK को भारत का हिस्सा बनाने...
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक बयान दिया। अपने बयान में कहा कि आजादी के अमृत काल में संसद से 31 साल पहले पारित उस संकल्प को पूरा करने का वक्त आ गया है, जिसमें कहा गया था कि पीओके भारत का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त कराना है। मुख्तार अब्बास नकवी के कार्यालय द्वारा इसे लेकर एक विज्ञप्ति जारी की गई है।
इस दौरान भाजपा नेता ने कहा, 'मुल्क के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए देश के सौहार्द, एकता को मजबूत और महफूज रखना होगा। आजादी के अमृत काल में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बनाने के संसद के संकल्प को पूरा करने का वक्त आ गया है। भारतीय संसद ने 22 फरवरी 1994 को सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया था कि पीओके भारत का हिस्सा है, इसे पाकिस्तान के अनधिकृत कब्जे से मुक्त कराना है। इसीलिये जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटें आरक्षित की गई हैं।
यह भी पढ़ें:
पहलगाम हमले की गूंज दिल्ली तक, गृह मंत्रालय ने गंभीरता दिखाई, जांच का जिम्मा NIA को
Pahalgam Attack: मैं भारत की…मुझे पाकिस्तान ना भेजो’ क्या बोली सीमा हैदर?
.