नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

फारूक अब्दुल्ला ने कहा- “कांग्रेस को बुरा क्यों लग रहा है? पीएम मोदी दिल्ली में हैं, पाकिस्तान को भी धोया

फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा...“हमारे पास परमाणु शक्ति है, पीएम मोदी जो चाहें करें
11:48 AM Apr 30, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Attack: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए ‘गायब’ होने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा...वो कहां गायब हैं? मैं जानता हूं कि वो दिल्ली में हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की एक पुरानी तस्वीर से सिर को अलग करते हुए हमला किया था। (Pahalgam Attack:)तस्वीर के ऊपरी हिस्से में ‘गायब’ लिखा था और नीचे कैप्शन में कहा गया, “जिम्मेदारी के समय… गायब। कांग्रेस के द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट की तीखी आलोचना हुई। बाद में कांग्रेस ने हटा लिया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा...हमने प्रधानमंत्री को पूरा समर्थन दिया है। अब हमें सवाल नहीं पूछना चाहिए। प्रधानमंत्री जो जरूरी समझें, वो करें।

हमारे पास भी न्यूक्लियर पॉवर है...

पाकिस्तान की न्यूक्लियर पॉवर के दावे को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा... हमारे पास भी न्यूक्लियर पॉवर है और पाकिस्तान से पहले हमारे पास यह ताकत है। भारत के गैर-आक्रामक होने के रुख पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, भारत पहले कभी किसी पर हमला नहीं करता है। यह सब वहीं (पाकिस्तान) से शुरू हुआ और हमने जवाब दिया। आज भी, हम इसका (परमाणु हथियार) तब तक इस्तेमाल नहीं करेंगे जब तक वे ऐसा नहीं करते, लेकिन अगर वे इसका इस्तेमाल करते हैं, तो यह हमारे पास भी है। खुदा ऐसी स्थिति कभी पैदा न होने दें।

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा, मुंबई पर हमला हुआ था और यह साबित हो गया था कि यह हमला उन्होंने ही किया था। पठानकोट हमला, यह उन्होंने किया, उरी हमला, यह उन्होंने किया। कारगिल हमला यह उन्होंने किया।

पाकिस्तान दुश्मन बनना चाहता है...

पहलगाम अटैक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा...अगर पाकिस्तान दुश्मन बनना चाहता है, तो हम भी तैयार हैं। पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा, हमने हमेशा इस बात को कहा है कि आतंकवाद हमें स्वीकार्य नहीं है। आतंकवाद हम दोनों को खत्म कर रहा है। पहलगाम में 22 अप्रैल को अटैक हुआ था और इसमें 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:

पहलगाम हमले के बाद UN प्रमुख गुटेरेस ने जयशंकर और शहबाज से की बातचीत, भारत-पाक तनाव पर कही ये बड़ी बात

‘भारत का जवाब 24 घंटे में तय…’ यूंही डर के साए में नहीं हैं पाकिस्तान के मंत्री, जानिए क्या मिल रहे सिग्नल?

Tags :
Bharat Pak TensionCJP ModiDelhi PoliticsFarooq AbdullahFarooq on PakistanModi in DelhiModi NewsModi PresenceModi vs CongressPakistan WarningPM ModiPolitical Controversyअंतरराष्ट्रीय बयानकांग्रेस पर तंजकांग्रेस हमलापरमाणु शक्तिपाकिस्तान धमकीपाकिस्तान बयानफारूक अब्दुल्ला बयानभारत पाकिस्तान तनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article