नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विकसित भारत युथ पार्लियामेंट! युवा नेताओं का ऐतिहासिक मंथन, देश का भविष्य तय होगा!

देश के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक अवसर आ रहा है, जहां वे "One Nation One Election" के मुद्दे पर...
07:49 PM Mar 27, 2025 IST | Rajesh Singhal

One Nation One Election: देश के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक अवसर आ रहा है, जहां वे "One Nation One Election" के मुद्दे पर गंभीर मंथन करेंगे। 1 से 3 अप्रैल तक पुराने संसद भवन में आयोजित होने वाला "विकसित भारत युथ पार्लियामेंट" कार्यक्रम, न केवल युवा भारत की विचारधारा को आकार देगा,(One Nation One Election) बल्कि देश की राजनीतिक दिशा में भी एक नया मोड़ ला सकता है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन के साथ, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी एक नई राजनीति को आकार देने का संदेश देंगे।

वहीं, कांग्रेस पार्टी भी अपनी ओर से महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। 8 और 9 अप्रैल को गुजरात में आयोजित होने वाला कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, भारतीय राजनीति के भविष्य को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाएगा। यह अधिवेशन सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि समूचे देश के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि यह अधिवेशन राजनीति की दिशा और दशा तय करेगा। क्या कांग्रेस अपनी पुरानी ताकत को वापस पाएगी? इस बार क्या होगा बदलाव? आइए, जानते हैं!

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य 8 और 9 अप्रैल को गुजरात में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। कांग्रेस का यह अधिवेशन भारतीय राजनीति की दिशा और दशा तय करने में अहम भूमिका निभाता है।

गुजरात, जहां से कांग्रेस पार्टी का इतिहास जुड़ा है, को इस बार अधिवेशन के लिए चुना गया है। यह कार्यक्रम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, डेलिगेट्स और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर्स की उपस्थिति में होगा। पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी और दूसरे दिन अधिवेशन का आयोजन होगा।

 कांग्रेस ने दी थी 2017 में टक्कर

कांग्रेस ने कहा कि गुजरात में बीजेपी को चुनौती देना अब और भी बड़ा मुद्दा बनेगा, जैसे हमने 2017 में किया था। कांग्रेस का मानना है कि पार्टी की आदत है स्वीकार करना और बदलाव का सामना करना, और आने वाले समय में यह अधिवेशन एक निर्णायक मोड़ लेकर आएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का असर देश की राजनीति पर गहरे प्रभाव डाल सकता है, क्योंकि यह अधिवेशन राजनीति के निर्णायक मोड़ को चिह्नित कर सकता है। यह कार्यक्रम कांग्रेस के नेताओं के लिए भविष्य की दिशा और रणनीति पर मंथन करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

यह भी पढ़ें: 

Patna University Election: हिंसक झड़प के बीच महासचिव प्रत्याशी सलोनी राज ने दिया ओपन चैलेंज

 

रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी पर माफी से इनकार किया…राजनीतिक माहौल हुआ गरम!

Tags :
Congress National ConventionHindi NewsIndian Politics 2025latest international newsNATIONAL NEWSNational News In HindiOne Nation One ElectionOne Nation One Election चर्चाOtt India National NewsYouth Parliamentकांग्रेस अधिवेशन 2025कांग्रेस रणनीति 2025गुजरात कांग्रेस अधिवेशनचुनाव और राजनीति मंथनदेश की राजनीति 2025युवा नेताओं की भूमिकालोकसभा स्पीकर ओम बिरलाविकसित भारत यूथ पार्लियामेंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article