"बांग्लादेश में मिल जाएगा झारखंड," BJP नेता निशिकांत दूबे ने क्यों दे डाला ऐसा बयान?
BJP नेता और सांसद निशिकांत दूबे ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर चिंता जताते हुए एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है और अगर एनआरसी (National Register of Citizens) को लागू नहीं किया गया, तो झारखंड बांग्लादेश में मिल जाएगा।
"झारखंड बांग्लादेश मिल जाएगा": निशिकांत दूबे
दूबे ने राज्य की कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि "झारखंड चुनाव के पहले BJP ने कहा था कि 81 में से 30 विधानसभा सीटों पर वोटर टर्नआउट 50 से 150 प्रतिशत तक बढ़ गया है, जो कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से हुआ है।" उन्होंने आगे कहा, "देवघर में दुकानों को जला दिया गया; यह सब कांग्रेस की नीतियों की वजह से हुआ, जिसकी वजह से बांग्लादेशी घुसपैठिए किसी न किसी तरह से राज्य में आ रहे हैं। अब आदिवासी जनसंख्या 45 प्रतिशत से घटकर 22-23 प्रतिशत पर आ गई है और मुस्लिम जनसंख्या 9 प्रतिशत से बढ़कर 28-29 प्रतिशत हो गई है।"
निशिकांत बोले – "CM सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं"
दूबे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं, इसलिए सरस्वती पूजा, दुर्गा पूजा, महाशिवरात्रि, होली और ईद के नाम पर ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। अगर एनआरसी को लागू नहीं किया जाता है, तो अलग राज्य की मांग की जाएगी और झारखंड बांग्लादेश में मिल जाएगा।"
गिरिडीह हिंसा पर आया दूबे का यह बयान
दूबे का यह बयान गिरिडीह में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद आया है। गिरिडीह में होली के अवसर पर शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव के बाद कई वाहनों को आग लगा दी गई। यह घटना तब हुई जब होली खेलने वाले लोगों का समूह गोडथंबा चौक के पास एक गली से गुजर रहा था। इस दौरान दो समुदायों के बीच कहा-सुनी हो गई, जिसके बाद हिंसा भड़क गई।
बता दें कि निशिकांत दूबे ने गिरिडीह में हुई हिंसा के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए राज्य में प्रवेश करना आसान बना दिया है। इसकी वजह से राज्य में जनसंख्या में परिवर्तन और अशांति फैल रही है।
एनआरसी और परिसीमन की मांग
निशिकांत दूबे ने NRC और परिसीमन लागू करने की मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि अगर इन उपायों को लागू नहीं किया गया, तो झारखंड की पहचान खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा, "वोट बैंक की पॉलिटिक्स पूरे राज्य को अपनी गिरफ्त में ले रही है और अगर कांग्रेस के खिलाफ सामूहिक आंदोलन नहीं होगा, तो हम राज्य को खो देंगे।"
बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
निशिकांत दूबे के इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस और JMM ने इसे भड़काऊ बयान बताया है और कहा है कि BJP जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है। अब देखना होगा कि इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में क्या नया मोड़ आता है।
यह भी पढ़ें:
'अगर हम एक हैं तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती', होली के मौके पर CM योगी का संदेश
'मस्जिद के पीछे से निकला बहुत बड़ा जुलूस', संभल होली उत्सव पर CO अनुज चौधरी का बयान