पीएम मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा? बीजेपी और RSS में मची सियासी हलचल, नाम सामने आए!
Modi Retirement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरएसएस मुख्यालय जाने के बाद उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जा रही हैं। आरएसएस सूत्रों का कहना है कि इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है। पीएम मोदी अपना तीसरा कार्यकाल भी पूरा करेंगे। अगर उनका स्वास्थ्य सही रहा तो वह आगे भी राजनीति में नेतृत्व करेंगे। (Modi Retirement)मगर पीएम मोदी के बाद कौन? इसकी भी तलाश जारी है। सेकेंड लाइन रेस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नामों पर चर्चा होती है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी 26 मई, 2014 को संभाली थी। वह इससे पहले जुलाई 2013 में संघ मुख्यालय गए थे।
संघ की पृष्ठभूमि वाला बनेगा उत्तराधिकारी
RSS के मुख्यालय से निकटता रखने वाले सूत्रों ने दावा किया है कि पीएम मोदी के दौरे में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। पीएम मोदी का यह दौरा पूरी तरह से शिष्टावार भेंट का हिस्सा थी। पीएम मोदी ने संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार को जहां पुष्पांजलि अर्पित की तो वहीं वह स्मृति मंदिर में स्थित संघ के दूसरे प्रमुख गुरुजी की समाधि पर जाकर उन्हें नमन किया। पीएम मोदी ने संघ की सेवा, प्रेरण और व्यापक होने का जिक्र भी किया। सूत्र कहते हैं कि लंबे समय से तमाम नकारात्मक बातें चल रही थीं। इस दौरे में पीएम मोदी और संघ नेतृत्व के साथ दिखे तालमेल ने आलोचना करने वालों को जवाब दे दिया है। यह पूछे जाने पर कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा? तो इसके जवाब में संघ के सूत्रों ने कहा कि जो भी होगा। वह संघ की पृष्ठभूमि वाला ही होगा।
संघ की नजर किस पर है ?
पीएएम मोदी के उत्तराधिकारी के तौर यूपी के योगी का नाम चर्चा में जरूर है, लेकिन वह संघ से नहीं हैं। संघ के सामने अभी मोदी के उत्तराधिकारी से पहले बीजेपी अध्यक्ष का सवाल हो सकता है। मोदी के नेतृत्व और अगले चुनावों में अभी चार साल का वक्त है। ऐसे में यह कहना कि संघ मोदी का विकल्प खोज रहा है? यह कहना उचित नहीं होगा। सूत्रों की मोने तो गृह मंत्री अमित शाह संसद में कह चुके हैं कि पीएम मोदी अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। संघ अगर पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को चुनेगा तो इसमें पहली उसकी पहली पसंद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की संभावित हो सकते हैं। प्रचंड जीत के बाद दूसरी बार सीएम बने फडणवीस संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं।
आरएसएस मैन इन बीजेपी...
महाराष्ट्र के राजनीतिक विश्लेषक दयानंद नेने के अनुसार आप तस्वीरों को देख लीजिए। पीएम मोदी के संघ मुख्यालय की विजिट में कौन-कहां पर था? पीएम के उत्तराधिकारी को खोजने वालों को संकेत मिल जाएगा। नेने कहते हैं कि फडणवीस को संघ दिल्ली भेज सकता है। 2029 में लोकसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव होगा। 2029 में किसके नेतृत्व में चुनाव होगा। यह सब अभी काफी दूर है, लेकिन फडणवीस एक फिट उत्तराधिकारी हैं। वे संघ के साथ पीएम मोदी की भी पसंद हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि आरएसएस मैन इन बीजेपी, बीजेपी में जाने के बाद यह भी कहा जाता है कि बीजेपी मैन इन आरएसएस। यह उसकी समन्वय की कला और दक्षता के दर्शाता है। नेने कहते हैं कि ये अटकलें लंबे समय से लग रही हैं कि क्या पीएम मोदी सितंबर, 2025 में जब 75 साल के हाे जाएंगे तो वह राजनीतिक तौर रिटायर होंगे? 'फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं दिखती है। 2029 तक उसकी सेहत और फिटनेस के आधार पर नए नेतृत्व का फैसला होगा, अभी इसमें समय है। पीएम मोदी के दौरे में बीजेपी से सिर्फ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे थे।
क्या संघ का कोई बड़ा बदलाव आ रहा है?
संजय राउत के हालिया बयान ने इस सवाल को और जोर पकड़ दिया है। राउत ने कहा कि संघ अब देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है और पीएम मोदी का दौर खत्म हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मोदी सितंबर में रिटायरमेंट ले सकते हैं और इसी संदर्भ में वह संघ मुख्यालय गए थे। इस बयान से सियासी हलचल बढ़ गई है और राजनीतिक विशेषज्ञ इसके पीछे की रणनीति को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
मोदी के नेतृत्व में बदलाव नहीं होगा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के इस दावे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि PM मोदी 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे और वह किसी प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं। फडणवीस ने इस बात को भी नकारा कि मोदी का रिटायरमेंट या सत्ता का हस्तांतरण किसी प्रकार की परंपरा बन सकता है।
यह भी पढ़ें:
ईद पर अजमेर शरीफ का जोरदार समर्थन, मोदी सरकार के वक्फ संशोधन को बताया मुस्लिम समुदाय के लिए संजीवनी!
.