नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वक्फ कानून सिर्फ शुरुआत थी? BJP का वीडियो वार, लिखा...‘अब Uniform Civil Code की बारी है’

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव, आर्थिक सुधार और सशक्त राजनीतिक एजेंडा, बीजेपी नेतृत्व में भारत का भविष्य
07:40 AM Apr 21, 2025 IST | Rajesh Singhal

Modi Government Third Tenure: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने से पहले बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पार्टी ने वक्फ कानून के बाद अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) यानी समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी की ओर इशारा किया है। (Modi Government Third Tenure)बीजेपी के एक्स हैंडल के जरिए शेयर किए गए वीडियो का टाइटल दिया गया है- Big Moves Under Modi 3.0 The journey’s just begun... ।

'गठबंधन कमजोर नहीं, सरकार पूरी ताकत में'

बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह कार्यकाल भी पहले की तरह मजबूत और निर्णायक रहा हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विपक्ष के आरोपों के उलट, सरकार ने बीते 12 महीनों में कई सख्त और साहसिक कदम उठाए हैं।

मोदी 3.0 की प्रमुख उपलब्धियां

बीजेपी के अनुसार नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल। मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी...PNB घोटाले के आरोपी को बेल्जियम में पकड़ा गया। तहव्वुर राणा (26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड) को भारत प्रत्यर्पित किया गया। रॉबर्ट वाड्रा से जमीन घोटाले में ईडी की पूछताछ। वक्फ संशोधन बिल संसद से पास कराया गया। दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत। अब सरकार का अगला कदम यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की दिशा में है।

UCC क्या है और क्यों है चर्चा में?

समान नागरिक संहिता (UCC), संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत एक सुझाव है, जिसके तहत सभी धर्मों के नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गोद लेना, संपत्ति का अधिकार आदि मामलों में एक समान कानून लागू किया जाएगा। यह मुद्दा लंबे समय से बीजेपी के एजेंडे में शामिल रहा है और अब इसे लागू करने के संकेत फिर से तेज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Sanjay Bhandari Case: संजय भंडारी को भगोड़ा घोषित करना ठीक नहीं, कोर्ट ने ईडी से 3 मई तक मांगा जवाब

यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हे ने बजवाया ‘लालू यादव जिंदाबाद’ गाना, स्टेज पर लगाए जबरदस्त ठुमके

Tags :
BJP Economic ReformsBJP Election StrategyBJP Policies Third TenureBJP political strategyBJP Third TermIndia Political ChangesIndia Under Modi GovernmentModi 2025 AgendaModi 3.0Modi 3.0 Key DecisionsModi Government GovernanceModi Government ReformsModi Government Third TenureModi Government VisionModi Third Term FocusModi Third Term PoliciesModi's Hindutva AgendaPolitical Reforms in Indiaबीजेपी आर्थिक सुधारबीजेपी तीसरा कार्यकालबीजेपी राजनीतिक रणनीतिभारत में राजनीतिक सुधारभारत मोदी सरकार के तहतमोदी 2025 एजेंडामोदी 3.0मोदी 3.0 प्रमुख निर्णयमोदी तीसरे कार्यकाल का फोकसमोदी तीसरे कार्यकाल की नीतियांमोदी सरकार तीसरा कार्यकालमोदी सरकार सुधार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article